इंदिरा जी द्वारा बनाए गए रिसर्च लैब में ‘संघ से जुड़ा पाकिस्तान का जासूस बैठा’ था: कांग्रेस

इंदिरा जी द्वारा बनाए गए रिसर्च लैब में ‘संघ से जुड़ा पाकिस्तान का जासूस बैठा’ था: कांग्रेस

वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के आरएसएस से कथित रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जिस डीआरडीओ को नेहरू जी ने बनाया, जिस रिसर्च लैब को इंदिरा जी ने बनाया उसमें ‘संघ से जुड़ा पाकिस्तान का जासूस बैठा’ था।

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप तब लगाया है जब महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड यानी एटीएस द्वारा प्रदीप कुरुलकर को कथित तौर पर पाकिस्तानी जासूस से संवेदनशील डाटा साझा करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि ‘हमारी पार्टी की पीढ़ियों ने डीआरडीओ बनाया और संघ के लोग उसमें आस्तीन के सांप बनकर पाकिस्तान के साथ जुगलबंदी गा रहे हैं’।

पवन खेड़ा ने कहा, ‘डीआरडीओ में वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में पकड़ा है। प्रदीप अक्टूबर 2022 से वाट्सऐप पर पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था। प्रदीप की 4 पीढ़ियां संघ से जुड़ी रही हैं, ये खुद संस्कार भारती में संगठन मंत्री था और 14 साल तक पुणे में संघ की शाखा में सेक्सोफोन बजाता था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका मतलब है कि कुरुलकर की पहली पीढ़ी संघ से तब जुड़ी होगी जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी मुसलिम लीग के साथ मिलकर सरकार बना रहे थे, जब अंग्रेजों के साथ मुखबिरी हो रही थी। पवन खेड़ा ने कहा, ‘डीआरडीओ ऐसा विभाग है, जो सीधे पीएम के नीचे आता है।

संघ से जुड़ा शख्स देश की संवेदनशील सूचनाएं दुश्मन देश को दे रहा है, लेकिन खबर गायब है। अगर ये शख्स किसी अन्य पार्टी से जुड़ा होता तो क्या होता? वहीं, जब प्रदीप कुरुलकर पकड़ा गया तो संघ ने कहा- इससे हमारा कोई नाता नहीं है। यही संघ की असलियत है।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कांग्रेस ने प्रदीप कुरुलकर की वे तसवीरें जारी की हैं जिसमें वह आरएसएस के कार्यक्रमों में नज़र आते हैं और वह उन कार्यक्रमों में मंच से भाषण देते हुए जान पड़ते हैं। कांग्रेस नेता ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज भी कसे।

उन्होंने कहा, ‘कहीं प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मैंने डेटा इतना सस्ता कर दिया कि पाकिस्तान तक डेटा जा रहा है। मोदी जी, हर बात का श्रेय लेते हैं तो इस बात का क्रेडिट कौन लेगा? मेरे देश की संवेदनशील सूचनाएं एक संघी दुश्मन देश को दे रहा है और कोई बात तक नहीं हो रही।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles