ISCPress

इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत चेहरे हैं: शिवपाल

इंडिया गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत चेहरे हैं: शिवपाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर पहुंचे। इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन रहेगा… इस सवाल पर शिवपाल ने कहा कि गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत चेहरे हैं। समय आने पर तय कर लिया जाएगा

कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने गठबंधन में बसपा (BSP) को साथ रखने के सवाल पर रिएक्शन दिया। कहा कि हम लोग बहुत बार कह चुके हैं कि बसपा पार्टी के नेताओं को पहले बीजेपी से दूरियां बनानी होंगी। उन्होंने कहा कि अभी आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराकर बाहर करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।

सीट शेयरिंग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी सीटों पर चर्चा के लिए काफी समय है, बातचीत तो हो जाएगी। हम लोग चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को देश से हटाने का काम करे।

इससे पहले अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन के भविष्य पर बात की थी। उन्होंने हालिया परिणामों पर तंज कसते हुए कहा कि INDIA गठबंधन भी होगा और सीट शेयरिंग भी होगी। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, नगर अध्यक्ष बाबी त्यागी और रालोद विधायक अनिल कुमार मौजूद रहे।

Exit mobile version