ट्रक ड्राइवर्स के विरोध के कारण 2 हजार पेट्रोल पंपों में ईंधन खत्म
हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार ने हाल ही में कानूनी संशोधन किया है। इसके विरोध में ट्रक चालकों ने हड़ताल कर रखी है। हड़ताल का असर पूरे देश में दूसरे दिन साफ तौर पर देखने को मिला। साल 2024 के दूसरे दिन सुबह सवेरे तमाम पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतार और भीड़ देखने को मिली।
पेट्रोल डीलर्स असोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष चेतन मोदी ने कहा कि सोमवार से ट्रक चालकों के आंदोलन के कारण पेट्रोल पंप पर ईंधन की आपूर्ति प्रभावित है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर कल से ईंधन की कमी होनी शुरू हो गई है। अगर हमें ईंधन की आपूर्ति नहीं हुई तो ज्यादातर पंप में आज से पेट्रोल खत्म हो जाएगा।
मुंबई में करीब 200 पेट्रोल पंप हैं। रोजाना करीब 500 गाड़ियां तेल ले कर आती हैं। अब तेल न आने से किल्लत शुरू हो गई है। वहीं स्थितियों को देखते हुए स्कूलों की बस का संचालन भी बुधवार को नहीं होगा।आंकड़े देखें तो मुंबई में रोजाना 12 हजार लीटर पेट्रोल डीजल आता है। महाराष्ट्र में 15 लाख गाड़ियां अलग-अलग जगह पर खड़ी हैं। एमएमआर में रोजाना 2 लाख गाड़ियां विभिन्न सामान लेकर मुंबई आती हैं ऐसे में चक्का जाम होने से समस्या बढ़ रही है।
हड़ताल के कारण लोग अपने-अपने वाहनों में जरूरत से ज्यादा ईंधन भरवाने में लगे थे, जबकि कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल पूरी से खत्म हो चुका था, लेकिन कुछ पर एक दिन का ईंधन बचा था। एक तरफ जहां पेट्रोल के लिए ग्राहकों में मारामारी रही। वहीं पेट्रोल पंपों पर पहले तेल डलवाने की होड़ में लोगों के झगड़े भी हुए। शाम चार बजे मोहाली के सभी पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल खत्म हो गया था, लेकिन जाम लगा हुआ था।
ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर कैप लगा दिया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने एक ऑर्डर जारी करते हुए कहा है कि दो पहिया वाहन को एक समय पर दो लीटर पेट्रोल मिलेगा और चार पहिया वाहन को एक समय पर 5 लीटर पेट्रोल या डीजल मिलेगा।
पेट्रोलियम उद्योग से जुड़े लोगों ने बताया कि सरकारी तेल कंपनियों ने ट्रक चालकों की हड़ताल की आशंका के मद्देजनर देश भर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर टैंक भर दिए थे, लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में कुछ पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ के कारण ईंधन खत्म हो गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन राज्यों में ईंधन का भंडार खत्म होने की आशंका पैदा हो गई है जिससे कई पंपों पर लंबी कतारें देखी गईं। पश्चिम भारत के करीब दो हजार पेट्रोल पंपों में ईंधन का भंडार खत्म हो गया।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा