राष्ट्रपति ड्यूटी में शामिल 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ओमीक्रॉन ने भी दी दस्तक

राष्ट्रपति ड्यूटी में शामिल 19 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ओमीक्रॉन ने भी दी दस्तक उत्तराखंड में पिछले ढाई महीने के बाद एक बार फिर कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं।

राष्ट्रपति की ड्यूटी में शामिल रहे 19 कर्मचारियों के भी कोरोनावायरस संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। राज्य भर में एक ही दिन में 36 नए मामले सामने आए हैं जिसमें वह 19 कर्मचारी भी शामिल हैं जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के कोरोनावायरस संक्रमित होने की पुष्टि के बाद ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले 24 घंटे में सरकारी और निजी लैब से 5372 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है जिनमें से 5336 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव है। सबसे ज्यादा 19 मामले पौड़ी जिले में सामने आए हैं। नीलकंठ क्षेत्र के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार यह लोग राष्ट्रपति के कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए तैनात किए गए थे। इनमें 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं जबकि सात अन्य विभागों के कर्मचारी हैं।

कहा जा रहा है कि इन सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट समय पर पहुंचने के कारण इन लोगों को राष्ट्रपति ड्यूटी से बाहर रखा गया था तथा उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पौड़ी जिले के अलावा नैनीताल से 7, देहरादून में पांच , हरिद्वार और अल्मोड़ा में भी दो-दो तथा उधम सिंह नगर में एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 344219 मामले सामने आए हैं इनमें से 330476 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस एक्टिव मामलों की संख्या 176 है। इनमें से सर्वाधिक मामले देहरादून जिले के हैं। यहां 94 एक्टिव मामले हैं। वही बात करें चंपावत, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल की, तो यहां कोई सक्रिय मामला नहीं है। जबकि अन्य 5 जिलों में 10 से कम सक्रिय मामले हैं।

देहरादून में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। देहरादून के इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकैडमी, तिब्बती कॉलोनी और चकराता में तीन सैन्य कर्मियों और एक जेसीओ के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। हालांकि पीड़ित लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार सेना के जेसीओ की तबीयत खराब होने के बाद उनकी जांच कराई गई तो उनके कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई। इस अवधि में उनसे मिलने वाले 57 लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी जांच कराई गई है जिनमें से तीन जवान संक्रमित पाए गए।

कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद से ही उत्तराखंड सरकार एक्टिव हो गई है। सरकार पूरी तरह से गंभीर है और शनिवार को ही सभी जिलों के अधिकारियों के साथ ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने एवं जरूरी उपाय को लेकर बैठक की गई थी।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर भारत सरकार बेहद गंभीर है। दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आये दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हालांकि अभी तक उनके ओमीक्रॉन संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि भारत में ओमीक्रॉन ने दस्तक दे दी है। कर्नाटक के मंत्री की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से 1000 से अधिक लोग भारत आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के अलावा भी 10 उच्च जोखिम वाले देशों से सैकड़ों लोग भारत आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles