हिमाचल प्रदेश में टमाटर से 19.63 करोड़ का कारोबार

हिमाचल प्रदेश में टमाटर से 19.63 करोड़ का कारोबार

टमाटर की कम पैदावार के बावजूद हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में कारोबार तीन गुना से भी ज्यादा हो गया है। इस बार अब तक टमाटर की आवक कम रही है, जबकि इसकी कीमतें पिछले साल से दस गुना ज्यादा मिल रही हैं।

पिछले साल जुलाई के मध्य तक करीब दो लाख क्रेट सब्जियां बाजार में पहुंच चुकी थीं। इससे करीब सात करोड़ का कारोबार हुआ। अब तक 115482 क्रेट पहुंच चुकी है, जबकि 196319400 रुपये का कारोबार हुआ है। इस समय बाजार में टमाटर की आवक जारी है।

सोलन के अलावा सिरमौर से टमाटर की आवक सितंबर तक जारी रहती है। कुछ इलाकों में बरसाती टमाटर नवंबर तक बाजार में आ जाता है। पिछले दो साल से राज्य के किसानों को टमाटर का पर्याप्त दाम नहीं मिल रहा है। इसमें अधिकांश किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही थी। इस दौरान टमाटर भी 2 से 5 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे, लेकिन इस बार टमाटर की अच्छी कीमत मिलने से किसान खुश हैं। इसके साथ ही सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के कारोबार में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।

इस साल अब तक टमाटर की आवक कम रही है, लेकिन किसानों को दस गुना दाम मिल रहे हैं, जिससे पिछले दो साल से घाटा झेल रहे किसानों को राहत मिली है। उधर, सब्जी मंडी सोलन के सचिव डॉ. रविंदर शर्मा ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अब तक टमाटर से तीन गुना ज्यादा कारोबार हुआ है।

हिमाचल प्रदेश में किसान, टमाटर के कारोबार से बहुत खुश हैं क्योंकि टमाटर की आवक में गिरावट के बावजूद उन्होंने भारी मुनाफा कमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles