अडानी में ऐसी क्या बात है कि मोदी सरकार उनकी जांच नहीं करा सकती: राहुल गांधी

अडानी में ऐसी क्या बात है कि मोदी सरकार उनकी जांच नहीं करा सकती: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से वर्तमान राहुल गांधी ने दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने ‘अडानी और रहस्यमय कोयले की कीमत में वृद्धि’ पर एक मीडिया रिपोर्ट दिखाई। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी जी इंडोनेशिया से कोयला खरीदते हैं और जब तक वह कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है, उसका रेट बदल जाता है। डबल हो जाता है। ऐसे करीब 12 हजार करोड़ रुपये अडानी जी ने हिंदुस्तान की जनता की जेब से निकाला है।

कैसे कोयले की कीमत को गलत दिखाकर ओवर इनव्यास करके यहां पर बिजली के दाम को बढ़ाकर ऐसा किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि लंबी कहानी है। पहले हमने 20 हजार करोड़ रुपये की बात की थी और सवाल पूछा था कि यह पैसा किसका है और कहां से आया। अब पता लगा है कि 20 हजार करोड़ रुपये का फिगर गलत था। उसमें 12 हजार करोड़ रुपये और जुड़ गए हैं। अब टोटल फिगर 32 हजार करोड़ रुपये का हो गया है।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बिजली की सब्सिडी दी है, मध्य प्रदेश में हम देने जा रहे हैं। देश की जनता को यह समझना है कि यह जो आपका बिजली का बिल बढ़ता जा रहा है इसमें से 12 हजार करोड़ रुपये सीधा अडानी जी की जेब में गया है। यह मैं नहीं कह रहा हूं, दुनिया का एक बड़ा अखबार कह रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती है।

बिजली का मामला है, गरीबों का मामला है, सीधी चोरी का मामला है, लेकिन देश की मीडिया एक भी सवाल नहीं पूछ रही है। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी जो चाहते हैं, उनको वो मिल जाता है। अडानी में ऐसी कौन सी बात है कि मौजूदा मोदी सरकार अडानी की जांच नहीं करा सकती, आखिर इसके पीछे कौन सी शक्ति है? इस ताकत को पूरा देश जानता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles