कोरोना वायरस का XE वैरिएंट मचा रहा है क़हर, 10 गुना घातक
पिछले 2 साल से भी अधिक समय से कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया को अभी इस खतरनाक वायरस से निजात नहीं मिलने वाली है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस में कुछ कमी जरूर देखी गई है लेकिन कोरोना के एक नए वैरिएंट ने एक बार फिर दुनिया भर में हाहाकार मचा दिया है।
कोरोना के इस नए वैरिएंट को XE नाम दिया गया है जो कोरोना के पिछले तमाम वैरिएंट के मुकाबले बेहद संक्रामक है और बहुत तेजी से फैलता है। कथित रूप से चीन के वुहान में 2020 में पैदा होने वाला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा चुका है। औसत रूप से हाल ही में कोरोना के मामलों में कुछ कमी देखने में ज़रूर आई थी लेकिन एक बार फिर दुनिया भर में खतरे की घंटी बज गई है।
फिलहाल चीन कोरोना वैरिएंट से जूझ रहा है। कोरोना के कारण लगाई गई है सभी पाबंदियों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 31 मार्च से खत्म करने का है निर्णय किया था। कई राज्यों में कोरोना पीड़ितों की संख्या में निरंतर कमी आने के बाद यह फैसला लिया गया है लेकिन अब इस नए वैरिएंट में एक बार फिर से चिंताएं बढ़ा दी हैं।
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य जो कोरोना का कहर झेल चुके हैं यहां भी मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है जबकि दिल्ली में मास्क ना पहनने पर लगाए जाने वाले जुर्माने को भी खत्म कर दिया गया है। हालांकि केंद्र सरकार ने कोविड-19 का पालन करने की सलाह जरूर दी है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, सफाई सुथराई का ख्याल रखने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की एडवाइजरी सरकार की ओर से जारी की गई है।
अब तक कोविड के तीन हाइब्रिड या रिकॉम्बिनेंट स्ट्रेन का पता चला है, जिसमें से पहला- XD, दूसरा- XF और तीसरा- XE है। इनमें से पहले और दूसरे वैरिएंट डेल्टा और ओमीक्रोन के कॉम्बिनेशन से पैदा हुए हैं, जबकि तीसरा ओमीक्रोन सबवेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन है। XE वेरिएंट के बारे में 19 जनवरी को सबसे पहले ब्रिटेन में पता चला। इसे ओमिक्रोन सब वेरिएंट का हाइब्रिड स्ट्रेन बताया जा रहा है।