कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अंडर-फाइव में तेजी से फैल रहा है

कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट अंडर-फाइव में तेजी से फैल रहा है

डॉ वसीला जसत ने कहा कि ये वायरस अभी शुरू हुआ है और हम लोगों को बहुत जल्दी इस वायरस से संक्रमित होते देख रहे है और ये वायरस  अंडर-फाइव में तेजी से फैल रहा है.

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने पूरी दुनिया मे खलबली मचा दी है। दक्षिण अफ्रीकी विशेषज्ञों ने छोटे बच्चों में COVID -19 संक्रमण की बढ़ती संख्या के बारे में चिंता जताई है.

बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के शुक्रवार की रात तक दक्षिण अफ्रीका में संक्रमण के कुल 16,055 मामले सामने आए थे और 25 मौतें दर्ज की गईं.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज की डॉ वसीला जसत ने कहा कि ये वायरस अभी शुरू हुआ है और हम लोगों को बहुत जल्दी इस वायरस से संक्रमित होते देख रहे है और ये वायरस  अंडर-फाइव में तेजी से फैल रहा है.

डॉ वसीला जसत ने ये भी कहा, “इससे पहले कोरोना के जितने भी वैरिएंट आए है उसका प्रभाव बच्चों पर बहुत ज्यादा नहीं पड़ा और उन्हें अस्पतालों में भर्ती नहीं कराना पड़ा था

उन्होंने कहा कि अभी बच्चों में संक्रमण के मामले सबसे कम हैं लेकिन पांच साल से कम उम्र के बच्चों में संक्रमण अब दूसरे स्थान पर है और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ते हुए दूसरे स्थान पर है.

उन्होंने कहा, “अभी ओमिक्रॉन वैरिएंट का असर छोटे आयु समूहों में शुरू हुआ है और हम आने वाले हफ्तों में इस आयु वर्ग की निगरानी के बारे में और जानेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles