ISCPress

देश में कोरोना का क़हर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री आए चपेट में

कोरोना का प्रकोप एक बार फिर चरम पर है। देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर खतरनाक होता दिख रहा है। इस बार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है।

देश भर में कोरोना के मामलों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है बॉलीवुड के कई सितारों के बाद अब नेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। भारत में आए दिन 1 लाख से अधिक संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। वहीं अब राजनेता से लेकर अभिनेता तक का इस घातक वायरस की चपेट में आने की सिलिसला एक बार फिर शुरू हो गया है।

ताज़ा मामला त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। हालांकि सीएम बिप्लव होम आइसोलेशन में चले गए हैं।

 

मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव ने ट्वीट कर लिखा, मेरा कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मैंने डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन हो गया हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और सुरक्षित रहें।

याद रहे कि देशभर में कोरोना के मामलों में तेज़ी से बढ़त आयी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और ये देश में वैश्विक महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गयी है।

Exit mobile version