पीएम मोदी को भारतीय नागरिकों की नहीं बल्कि अपने प्रचार की चिंता: प्रियंका गांधी

पीएम मोदी को भारतीय नागरिक की नहीं बल्कि अपने प्रचार की चिंता रहती है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पैदा हुए हालात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लिए भारतीय नागरिक नहीं, बल्कि राजनीति प्राथमिकता है तथा उन्हें सिर्फ अपने प्रचार की चिंता रहती है.

“जिम्मेदार कौन” सीरीज़ के तहत प्रियंका ने कहा कि पूरी दुनिया ने देख लिया कि प्रधानमंत्री मोदी शासन करने में सक्षम नहीं हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पर एक एक पोस्ट करते हुए ये आरोप लगाये हैं.

प्रियंका गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर “ज़िम्मेदार कौन” सीरीज़ वाली पोस्ट की शुरुआत कवि निराला द्वारा लिखी उपन्यास ‘कुल्ली भाट’ की कुछ पंक्तियों से की. जिनमें उन्होंने सौ साल पहले स्पैनिश फ्लू महामारी के दौरान सामने आये गंभीर दृश्यों का वर्णन किया है.

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में कहा: प्रधानमंत्री (PM) ने महामारी के दौरान अपने कदम पीछे खींच लिए और खराब दौरे के गुजरने का इंतजार किया. भारत के प्रधानमंत्री ने एक डरपोक की तरह व्यवहार किया. उन्होंने अपने ही देश को नीचा दिखाया.

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि प्रधानमंत्री की व्यापक क्षमता को लेकर जो मिथ्या फैलाई गई, वो बेनकाब हो गई. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा: ‘‘प्रधानमंत्री के लिए भारतीय पहले नहीं आते. राजनीति पहले आती है. सच की उन्हें कोई परवाह नहीं है, वह सिर्फ प्रचार की परवाह करते हैं.”

कांग्रेस नेता प्रियंका ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने समय रहते विशेषज्ञों की चेतावनियों पर ध्यान दिया होता या स्वास्थ्य संबंधी संसदीय समिति की सिफारिशों पर कदम उठाया होता हो देश में बेड, ऑक्सीजन और दवाओं की कमी नहीं पड़ती. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के जीवन को तवज्जो नहीं देते हुए जीवन रक्षक दवाओं की करोड़ों खुराक निर्यात कर दी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles