अब कहां चली गई आपकी इंसानियत? ग़ज़्ज़ा मुद्दे पर इल्हान का अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल

अब कहां चली गई आपकी इंसानियत? ग़ज़्ज़ा मुद्दे पर इल्हान का अमेरिकी राष्ट्रपति से सवाल

ग़ज़्ज़ा पर जारी इजरायली आक्रामकता और फिर इजरायल को अमेरिकी समर्थन पर अमेरिकी कांग्रेसी इल्हान उमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मानवतावाद पर सवाल उठाया। वॉशिंगटन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इल्हान उमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की रणनीति पर गुस्सा जाहिर करते हुए पूछा कि हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर आपकी इंसानियत कहां है? आप अन्याय को एक तरफ से कैसे देख सकते हैं और उसे गलत कैसे कह सकते हैं?

लाशों के ढेर देखकर आप अपनी दोस्ती कैसे बरकरार रख सकते हैं? भाषण के दौरान इल्हान उमर ने दावा किया कि इजरायल ने पिछले 10 दिनों में ग़ज़्ज़ा पर उतनी बमबारी की है जितनी अमेरिका ने अफगानिस्तान में पूरे साल में की थी। अब, आपकी लोगों के प्रति सहानुभूति कहां चली गई है? अब कहां चली गई आपकी इंसानियत?

अमेरिकी कांग्रेसी ने कहा, “हमारे पास एक राष्ट्रपति है जो बंधकों को रिहा करने की बात कर रहा है, जो अमेरिकी नागरिकों को इज़रायल से बाहर निकालने की बात कर रहा है। लेकिन खुद को यह कहने के लिए मजबूर नहीं कर सका कि मैं ग़ज़्ज़ा में फंसे सैकड़ों, नहीं तो हजारों अमेरिकियों को बचाने के लिए काम करना चाहता हूं।

बता दें कि इजरायली बमबारी से ग़ज़्ज़ा में कोहराम मचा हुआ है। ग़ज़्ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 756 लोग मारे गए हैं। इनमें 344 बच्चे शामिल हैं। इजरायली हमले में अब तक 6,546 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मारे गए लोगों में 2,704 बच्चे शामिल हैं। यहां तक कि ग़ज़्ज़ा में ईंधन पानी, बिजली की आपूर्ति भी बंद है। अस्पताल में मरीज़ बिना उपचार के मर रहे हैं।

ईंधन, बिजली, पानी, की आपूर्ति रोके जाने से पूरी दुनिया में इज़रायल के अत्याचार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इसकी निंदा की है। यूएन महासचिव भी भी चिंता जता चुके हैं लेकिन केवल चिंता जताने से ईंधन, बिजली, पानी की आपूर्ति नहीं हो सकती बल्कि इज़रायल के अत्याचार के विरुद्ध कठोर क़दम उठाने की ज़रुरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles