Site icon ISCPress

अमेरिका अटलांटिक में मौजूद ईरानी युद्धपोतों को छू भी नहीं सकता

अमेरिका अटलांटिक में मौजूद ईरानी युद्धपोतों को छू भी नहीं सकता
अमेरिका ने अटलांटिक में मौजूद ईरान नौसेना के दो युद्धपोतों को लेकर लगातार बयानबाजी की है लेकिन अब अमेरिका की विख्यात पत्रिका फॉरेन पॉलिसी ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अटलांटिक में मौजूद ईरानी जहाजों को छू भी नहीं सकता।

याद रहे कि पिछले सप्ताह ही पॉलीटिको ने दो ईरानी युद्धपोतों के अटलांटिक महासागर में होने की खबर दी थी जिस पर अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि यह जहाज वेनेजुएला या क्यूबा की ओर जा रहे हैं और यह अमेरिकी प्रतिबंधों का घोर उल्लंघन है।

फॉरेन पॉलिसी की रिपोर्ट के अनुसार अब अमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो ने अमेरिकी सरकार से मांग की है कि वह इन जहाजों का रास्ता रोके हालांकि ईरान के इन युद्धपोतों के खिलाफ अमेरिका की कोई भी कार्यवाही गैरकानूनी होगी और वह अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था एवं सिद्धांतों को कमजोर करेगी।

ईरान और वेनेजुएला पिछले एक दशक में बेहद करीब आए हैं और इन दोनों देशों को एकजुट करने में अमेरिकी प्रतिबंधों ने बहुत मदद की है। दोनों देशों के लिए तेल व्यापार का एक विशेष स्थान रहा है।

अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने पिछले कुछ सालों में ईरान के ऑयल टैंकर की आड़ में कई कार्गो शिप को अपने कब्जे में लिया है लेकिन स्थिति इस बार कुछ अलग है।

यह युद्धपोत ईरान की नौसेना का भाग है। अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार तेहरान अमेरिका को कह सकता है कि तुम इन्हें हाथ नहीं लगा सकते।

समुद्र का कानून युद्धपोत और अन्य सरकारी जहाजों को सुरक्षा और संप्रभुता देता है।

Exit mobile version