ट्रंप के बिगड़े बोल , हैती शरणार्थियों को बताया एड्स का मरीज़

ट्रंप के बिगड़े बोल , हैती शरणार्थियों को बताया एड्स का मरीज़ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका आने वाले हैती के शरणार्थी एड्स से पीड़ित हैं।

ट्रंप ने अमेरिका आने के इच्छुक हैती प्रवासियों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हुए कहा है क्या हैती से सैकड़ों और हजारों लोग अमेरिका आ रहे हैं और उनमें से बहुत से लोग एड्स से पीड़ित हैं।

डोनाल्ड ट्रंप अपने राष्ट्रपति कार्यकाल में भी हैती के लिए कई अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। फॉक्स न्यूज के होस्ट सीन हैनिटी से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हैती प्रवासियों को अमेरिका में आने की अनुमति देना देश के लिए इच्छामृत्यु मांगने के समान है।

अमेरिका-मेक्सिको सीमा और टेक्सास के डेल रियो में अमेरिका में शरण मांगने वाले हजारों हैती प्रवासियों और शरणार्थियों के बारे में बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह विचार व्यक्त किए। याद रहे कि हैती में दो खतरनाक भूकंप और जुलाई में देश के राष्ट्रपति की हत्या के बाद से अच्छी खासी संख्या में नागरिक देश छोड़कर भाग गए हैं।

फॉक्स न्यूज़ से बात करते हुए ट्रंप ने बार-बार इस बात को दोहराया कि अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं हैती प्रवासी एड्स से संक्रमित हैं ,ट्रंप ने कहा कि हैती में बड़े पैमाने पर एड्स की समस्या है। एड्स एक कदम आगे है और यह वास्तविकता में बहुत बड़ी समस्या है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में सैकड़ों हजारों लोग आ रहे हैं। यदि आप इन आंकड़ों को देखें और संख्याओं को देखें तो आपको पता लगेगा कि हैती में क्या हो रहा है। एड्स एक जबरदस्त समस्या है।

ट्रंप के दावों के विपरीत संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयान करते हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 15 से 49 आयु के बच्चों में एचआईवी का प्रसारण लगभग 1.9 प्रतिशत है जो 0.7 प्रतिशत की वैश्विक स्तर से अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार हाल ही के वर्षों में हैती में एचआईवी की प्रसार दर में भारी कमी आई है। 1980 के दशक में हैती पर आरोप लगाया गया था कि उसके नागरिकों के माध्यम से अमेरिका में एड्स फैला है।

यह कोई पहला अवसर नहीं है जब ट्रंप की ओर से कोई विवादित बयान दिया गया है। इससे पहले भी वह बेहूदा दावे करते रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बैठक के बीच कहा था कि अमेरिकी वीजा हासिल करने वाले 15000 हैती प्रवासियों को एड्स है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बाद में इस से इंकार कर दिया था।

2018 में में भी ट्रंप ने प्रवासियों को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था हालांकि इस बार व्हाइट हाउस ने ट्रंप के बयानों से इनकार नहीं किया, बाद में ट्रंप ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्होंने बैठक में कठोर भाषा का इस्तेमाल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles