अमेरिकी कांग्रेस पर हमले से जुड़ा सऊदी का नाम, मुज्तहिद के ट्वीट ने मचाई खलबली

सोशल मीडिया पर सऊदी राजपरिवार के रहस्यों को समय समय पर उजागर करने वाले ट्वीटर एकाउंट मुज्तहिद ने अमेरिकी कांग्रेस और व्हाइट हाउस पर हमलों में सऊदी अरब की भूमिका का उल्लेख किया है।

सऊदी अरब के राज परिवार के रहस्यों का पिटारा सोशल मीडिया पर खोलते रहने वाले ट्वीटर एकाउंट मुज्तहिद के ट्वीट ने एक बार फिर हंगामा मचा दिया है।

मुज्तहिद ने दावा किया कि अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग पर हमला करने वाले ट्रम्प समर्थकों की फंडिंग सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने की थी। वह ट्रम्प के सत्ता में बने रहने के प्रयासों के घोर समर्थक हैं तथा वह अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग पर हमले के समय भी ट्रम्प के साथ फोन लाइन पर थे।

मुज्तहिद के अनुसार बिन सलमान वास्तविकता से भाग रहे थे। वह सच्चाई से मुंह चुरा रहे थे। उन्हें आशा थी कि जैसे भी संभव हुआ ट्रम्प फिर से सत्ता में आ जायेंगे। वह किसी और नतीजे को स्वीकार करने के लिए तैयार ही नहीं थे।

ट्रम्प प्रशासन और आले सऊद राज परिवार के संबंध बहुत मधुर थे। कहा जाता था कि ट्रम्प की सत्ता से विदाई सऊदी युवराज के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगी और उन्हें भी सऊदी सत्ता से दूर कर देगी और ऐसा प्रतीत भी हो रहा है। जो बाइडन ने सत्ता संभालते ही अमेरिकी हल्कों में जमाल खाशुक़जी हत्याकांड का मुद्दा फिर फिर गरमाने लगा है जो बिन सलमान के आदेश पर तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास में बड़ी निर्दयता से मार दिए गए थे। सीआईए और संयुक्त राष्ट्र जांच दल ने इस हत्याकांड में बिन सलमान को दोषी ठहराया था लेकिन ट्रम्प ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बिन सलमान को बचा लिया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles