ईरान का परमणु कार्यक्रम चिंता जनक, आर्थिक दबाव जारी रखेंगे

ईरान का परमणु कार्यक्रम चिंता जनक, आर्थिक दबाव जारी रखेंगे

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ एक बार फिर अपने अमानवीय रुख पर अडिग रहने की बात दोहराते हुए कहा है कि हम ईरान के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंध जारी रखेंगे. बाइडन प्रशासन के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि अगर ईरान के साथ परमाणु वार्ता असफल रहती है तो हम इन कड़े प्रतिबंधों को इसी तरह जारी रखेंगे.

सीएनएन से बात करते हुए बाइडन प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते में अमेरिका के लौटने के लिए हो रही विएना वार्ता अगर असफल रहती है वाशिंगटन तेहरान के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को जारी रखेगा.

बाइडन प्रशासन ने खाड़ी के अपने सहयोगी देशों से अपील करते हुए कहा कि वह बाइडन की क्षेत्रीय देशों की यात्रा के समय ऐसे उपाय बताएं जिस से ईरान की प्रगति को रोका जा सके. ईरान के खिलाफ इस्राईल की आतंकी कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर बाइडन प्रशासन के इस वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि ईरान को लेकर हमारी नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है हमने इस्राईल से इस संबंध में कोई बात नहीं की है.

वहीँ ईरान के परमणु रिएक्टर फरदु में सेंट्रीफिज़ सिस्टम एक्टिव होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि ईरान की परमाणु सुविधाओं में उन्नत सेंट्रीफ्यूज की स्थापना परमाणु समझौते का उल्लंघन है.

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम ईरान के उन्नत सेंट्रीफ्यूज लगाने की खबरों को लेकर चिंतित हैं, यह परमाणु समझौते का उल्लंघन है.
नेड प्राइस ने कहा कि हम ईरान के साथ परमाणु समझौते में लौटने के लिए वार्ता कर रहे हाँ क्योंकि यह समझौता ईरान के परमाणु कार्यक्रम को एक हद तक सीमित कर देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles