तालिबान को G-7 से मान्यता मिलेगी या नहीं, फैसला जल्द

तालिबान को G-7 से मान्यता मिलेगी या नहीं, फैसला आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक मिशन पर काबुल पहुंचे सीआईए प्रमुख ने तालिबान के वरिष्ठ नेता अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की है।

तालिबान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलती है या नहीं यह बहुत कुछ G-7 देशों के रुख पर भी निर्भर करेगा।

G-7 नेताओं के बीच होने वाली मीटिंग में इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। वहीँ अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए प्रमुख ने काबुल पहुंच कर तालिबान नेता से मुलाकात की है।

वाशिंगटन पोस्ट ने सीआईए प्रमुख और तालिबान नेता के बीच मुलाकात की खबर दी है। सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स ने काबुल पहुंचकर तालिबान नेता अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह मुलाकात अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित निकाल ले जाने को लेकर हुई है।

हारेत्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार रायटर्स ने अपने दो राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि G7 देशों के नेताओं के बीच होने वाली आज की बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि यह देश तालिबान को मान्यता देंगे या नहीं।

बता दें कि इस से पहले तालिबान अमेरिका को 31 अगस्त की तय समय सीमा से ज्यादा रूकने पर नतीजे भुगतने की चेतावनी दे चुका है जिसके एक दिन बाद ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख काबुल पहुंचे और तालिबान के दूसरे सबसे बड़े नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की। तालिबान नेता और सीआईए प्रमुख विलियम बर्न्स की मुलाकात को बेहद गोपनीय रखा गया था।

बर्न्स और बरादर की मुलाकात का खुलासा अमेरिकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने किया। हालांकि, अमेरिकी विदेश मंत्रालय या व्हाइट हाउस ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।

रिपोर्ट के अनुसार बर्न्स सोमवार सुबह अचानक काबुल पहुंचे और वहां तालिबानी नेता बरादर से मुलाकात की। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद किसी शीर्ष अमेरिकी अधिकारी की पहली काबुल यात्रा थी।

कहा जा रहा है कि यह पहला अवसर है अमेरिका का कोई इतना बड़ा अधिकारी आतंकवादी संगठन तालिबान के शीर्ष नेता से मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles