चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के खून-खराबा’ वाले बयान पर भड़की बाइडन की टीम

चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप के खून-खराबा’ वाले बयान पर भड़की बाइडन की टीम

नई दिल्लीः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार जारी है। इसी बीच एक जनसभा में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी भरा बयान दे डाला। ब्लूबमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने ओहायो में एक जनसभा में कहा कि अगर वह इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नहीं जीते तो यह “खून-खराबा” होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रचार अभियान के प्रवक्ता जेम्स सिंगर ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान की निंदा की। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका की जनता उन्हें राष्ट्रपति चुनाव नहीं जिताएगी। सिंगर ने कहा, ‘अमेरिकी जनता उन्हें नवंबर में एक और चुनावी हार देने जा रही है क्योंकि वे उनके चरमपंथ, हिंसा के प्रति उनका व्यार और बदला लेने की उनकी आदत को खारिज करते रहेंगे।’

बता दें कि, डायटन में रैली को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस बार चुनाव की तारीख अमेरिका के इतिहास में सबसे अहम होने जा रही है। उन्होंने ऑटो इंडस्ट्री को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि 5 नवंबर की तारीख नोट कर लीजिए। यह बहुत ही महत्वपूर्ण तारीख है। उन्होंने जो बाइडेन को अमेरिकी इतिहास का सबसे बुरा राष्ट्रपति बताया। इसी बीच उन्होंने “खूनखराबे” वाला बयान भी दे दिया।

साल 2021 में जब डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में हार गए थे, तब लोगों की भीड़ छह जनवरी 2021 में कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद परिसर) में जबरन घुस आई थी। इस पूरी घटना में कम से कम 100 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। साथ ही दंगे के दौरान और दंगे के बाद कम से कम नौ लोगों की मौत हुई थी। ट्रंप के बयान को इसी घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है।

ट्रंप ने चीन पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मैक्सिको में कार बनाएं और अमेरिका में बेचें। अगर में राष्ट्रपति बनता हूं तो ऐसा हीं होने दूंगा, और अगर मैं नहीं जीतता हूं तो पूरे देश में खूनखराबा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह चीनी कंपनियों की ओर से मैक्सिको में बनी कारों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएंगे, जो कि उन्होंने पहले कहा था कि वह अमेरिकी सीमा के दक्षिण में बनी ऑटोमोबाइल पर दोगुना शुल्क लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles