ईरान और इराक में हजारों लोग फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतरे

ईरान और इराक में हजारों लोग फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतरे

इजराइल और हमास में जारी युद्ध को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बटती हुई नजर आ रही है. जहां एक ओर कई देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं फिलिस्तीन के समर्थन में भी कई देश लामबंद नजर आ रहे हैं. ईरान और इराक में लोग सड़कों पर उतर कर फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं. लोग फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ है. हाथ में झंडे लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में महिलाएं भी भारी संख्या में शामिल हुई हैं.

अल-अक्सा मस्जिद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव का सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. मस्जिद की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमास ने इजरायल पर अपने हमले को भी ‘ऑपरेशन अल-अक्सा’ नाम दिया है.

फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों ने फिलिस्तीनियों से अपील की थी कि वो शुक्रवार को इजरायल की बमबारी के खिलाफ एक होकर अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ें और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों का सामना करें. शुक्रवार के दिन अल-अक्सा मस्जिद में फिलिस्तीनी मुसलमान बड़ी संख्या में जमा होकर नमाज अदा करते हैं. हमास ने कहा है कि फिलिस्तीनी शुक्रवार को मस्जिद में ही रहें.

इस्लामिक देश इराक की राजधानी बगदाद में भी तहरीर स्कॉयर में हजारों की संख्या में इराकियों ने जमा होकर प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों के हाथों में फिलिस्तीन का झंडा था और वो इजरायल के झंडे को जला रहे थे. इराकी प्रदर्शनकारी अमेरिका और इजरायल विरोधी नारे भी लगा रहे थे. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भी फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं. बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने इजरायल विरोधी नारे लगाए हैं.

रोम, म्यूनिख, इस्तांबुल, बेलग्रेड और बाकी शहरों में भी फिलिस्तीन के समर्थन में रैलियां बुलाई गई हैं. जॉर्डन की राजधानी अम्मान में हजारों लोग जमा होकर फिलिस्तीन के साथ अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं. अरब देश ट्यूनिशिया की राजधानी ट्यूनिश में भी बड़े पैमाने पर इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं. गुरुवार को करीब 3,000 लोग ट्यूनिस की सड़कों पर जमा हुए और उन्होंने गाजा पर इजरायली बमबारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

मलेशिया में भी इजरायल की बमबारी के खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिले हैं. शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोग कुआलालंपुर की राष्ट्रीय मस्जिद और बाकी मस्जिदों में जमा हुए और उन्होंने फिलिस्तीन के साथ अपना समर्थन जताते हुए इजरायल की आलोचना की. लोग प्लेकार्ड्स और फिलिस्तीन के झंडे लेकर गाजा पर इजरायल के हमले की निंदा कर रहे थे. एक घंटे तक चली रैली में अल्लाहू अकबर, अल्लाह महान है और फिलिस्तीन की आजादी के नारे लगाए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles