सऊदी अरब के विदेश मंत्री ट्यूनीशिया की यात्रा पर पहुंचे

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ट्यूनीशिया की यात्रा पर पहुंचे  ट्यूनीशिया में सत्ता पर एकाधिकार के लिए हुए षडयंत्र को अभी कुछ दिन भी नहीं बीते कि

सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान बिन अब्दुल्लाह आले सऊद ट्यूनीशिया की यात्रा पर पहुंच गए हैं जहां उनका स्वागत ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति क़ैस सईद ने किया।

रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ट्यूनीशिया राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें सऊदी अरब के शासक एवं युवराज की ओर से ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति को शुभकामनाएं भेजी गई है और कहा गया है कि रियाज ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति की ओर से देश के आंतरिक मामलों में उठाए गए किसी भी कदम का स्वागत करता है और उससे इस देश की संप्रभुता से जुड़ा मामला मानता है।

सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब ट्यूनीशिया के जिम्मेदारों को इस संकट से उबर कर सम्मानित एवं शांतिप्रिय जीवन की ओर लौटने में सक्षम मानता है और इस निर्णय का समर्थन करते हुए ट्यूनीशिया के सामने मौजूद संकट से उबरने के लिए इस देश में शांति एवं एवं स्थायित्व का समर्थन करता है।

सऊदी विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आर्थिक एवं चिकित्सा संकट के इस दौर में ट्यूनीशिया के इस निर्णय का समर्थन करे।

ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने सऊदी अरब का आभार जताते हुए कहा कि ट्यूनीशिया की जनता सऊदी अरब की मदद का आभार व्यक्त करती है और यह दोनों देशों के घनिष्ठ और मधुर संबंधों को नहीं भूलेंगे।

याद रहे कि रविवार को ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने इस देश के प्रधानमंत्री को उनके पद से बर्खास्त करते हुए संसद की कार्यवाही को निलंबित कर दिया था।

ट्यूनीशिया के कई शहरों में जारी विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति ने पार्लियामेंट की सभी कार्यवाहियों को रोकते हुए प्रधानमंत्री को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था ।

ट्यूनीशिया के कई शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने सत्ताधारी दल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार पर कोरोना महामारी से निपटने समेत कई मुद्दों पर विफल रहने का आरोप लगाया था।

राष्ट्रपति ने सरकारी विभागों की हालत को अस्वीकार्य बताते हुए कहा था कि सरकारी विभागों की स्थिति गैर स्वीकार्य हो गई है। मैं ट्यूनीशिया की जनता से अपील करता हूं कि वह शांति बनाए रखें और किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का जवाब ना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles