रूस ने पश्चिमी देशों से सीधे टकराव को लेकर चेतावनी दी

रूस ने पश्चिमी देशों से सीधे टकराव को लेकर चेतावनी दी

रूस ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो मास्को और पश्चिमी जगत के बीच सीधे टकराव को टालना मुश्किल हो जाएगा.

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगर रूस के खिलाफ सायबर हमले ऐसे ही जारी रहे तो पश्चिमी जगत से टकराव को टालना मुश्किल हो जाएगा.

रूस विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रूस के कुछ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों और सरकारी संस्थानों को साइबर हमलों का निशाना बनाया जा रहा है, और इसकी ज़िम्मेदारी संयुक्त राज्य अमेरिका और यूक्रेन पर है।

रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि निश्चिंत रहें, रूस ऐसी आक्रामक कार्रवाई का ज़रूर जवाब देगा हम ऐसे किसी भी क़दम को बेजवाब नहीं छोड़ेंगे। हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार इन हरकतों का बेहद सटीक और उद्देश्यपूर्ण जवाब देंगे.

रूस विदेश मंत्रालय ने वाशिंगटन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका ने “जानबूझकर सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग की सीमा को कम किया है ताकि इसका सैन्य उपयोग किया जा सके.

रूस ने कहा कि पश्चिमी जगत द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के सैन्यीकरण और इसे विभिन्न देशों के बीच टकराव के मैदान में बदलने के प्रयास ने सैन्य टकराव के खतरे को बढ़ा दिया है और इसके क्या परिणाम होंगे इसका कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता है.

बता दें कि यूक्रेन के साथ युद्ध कर रहे रूस ने इस से पहले भी अमेरिका और पश्चिमी देशों पर कई आरोप लगाएं हैं. इस से पहले भी रूस के वरिष्ठ अधिकारी कह चुके हैं कि रूस और पश्चिमी जगत के बीच छद्म युद्ध चल रहा है जो किसी भी समय सीधे टकराव में बदल सकता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles