माली का आरोप, अफ्रीका में आतंक की आग लगा रहा है फ़्रांस

माली का आरोप, अफ्रीका में आतंक की आग लगा रहा है फ़्रांस

माली की सरकार ने फ़्रांस पर अपने देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि फ्रांस माली में आतंकवादी संगठनों को घातक हथियार दे रहा है.

माली ने कहा कि फ़्रांस समय समय पर उसकी वायुसीमा का उल्लंघन करता रहा है. संयुक्त राष्ट्र को लिखे पत्र में माली की सरकार ने इस देश में फ़्रांस की नकारात्मक भूमिका से पर्दा उठाते हुए कहा कि फ़्रांस माली को अस्थिर करने के लिए आतंकी गुटों को खतरनाक हथियार दे रहा है. माली ने कहा कि फ़्रांस अक्सर ही हमारे देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करता रहा है अब वह खतरनाक आतंकी गुटों को भारी मात्रा में हथियार दे रहा है ताकि इस देश को शांति से रहने का मौक़ा न मिल सके और अस्थिर रहे.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रमुख को लिखे पत्र में माली के विदेश मंत्री ने कहा कि इस साल अब तक फ़्रांस की ओर से कम से कम 50 बार हमारी सीमाओं का उल्लंघन किया गया है. इस अवधि में फ़्रांस के युद्धक विमानों, ड्रोन्स और युद्धका हेलीकॉप्टरों ने हमारी सीमा में घुसपैठ की.

फ़्रांस ने यह हरकतें हमारे देश से ज़रूरी जानकारी जुटाने और देश में मौजूद आतंकी संगठनों को खतरनाक हथियार देने के लिए की.

माली के विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे पास इस बात के साफ़ सुबूत है कि फ़्रांस आतंकी संगठनों को खतरनाक हथियार पहुंचा रहा है. फ़्रांस ने हाल में में माली में अपने सैन्य अभियान को खत्म करने का ऐलान करते हुए दावा किया था कि उसने आतंकियों को कमज़ोर करने के लिए पिछले एक दशक में अरबों डॉलर इस देश से निकाले हैं.

माली सरकार ने सुरक्षा परिषद् से मांग की है कि वह जितनी जल्दी संभव हो इस मामले को देखे और फ्रांस की ओर से आतंकियों को दिए जा रहे हथियारों का रास्ता रोके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles