ओमिक्रॉन से बेहाल ब्रिटेन, लॉकडाउन लगाने से बच रही सरकार

ओमिक्रॉन से बेहाल ब्रिटेन, लॉकडाउन लगाने से बच रही सरकार डेल्टा वेरिएंट का कहर के बाद अब ब्रिटेन में ओमिक्रॉन ने हाहाकार मचा रखा है। वैक्सीनेशन की उच्च दर के बावजूद भी ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

ओमिक्रॉन से बेहाल ब्रिटेन ने न तो नए कोविड दिशा निर्देश जारी किये हैं न ही संक्रमण को रोकने के लिए कोई गंभीर क़दम उठाए हैं। हैरत कि बात है कि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद भी फैलते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कोई कड़े नियम कायदे लागू नहीं कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने कहा है कि ब्रिटेन संक्रमण को रोकने के अंतिम उपाय के तौर पर ही प्रतिबंध लगाएगा। अर्थात अगर संक्रमण रोकने के सभी उपाय विफल हो जाते हैं तभी नए प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जाएगा। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि स्वतंत्रता पर रोक लगाना एक अंतिम उपाय होना चाहिए।

याद रहे कि ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री ने 27 दिसंबर को कहा था कि 2021 के अंत से पहले देश में कोई नई प्रतिबंध नहीं लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा था कि 2022 में भी शायद ही कोई नए प्रतिबंध लगाए जाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन आईसीयू में भर्ती मरीजों कि स्थिति अभी स्थिर है।

बता दें कि शुक्रवार को दिन में 190000 नए मामले सामने आए थे दूसरी ओर स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्दर्न आयरलैंड अपने यहां नियमों को सख्त कर दिया है। यहां लोगों के एकत्रित होने, नाइट क्लब के बंद करने एवं पब इत्यादि में सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है लेकिन कोविड-19 वैक्सीनेशन के कारण हालात इतने संगीन नहीं है। आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर है। हालात अब वैसे नहीं हैं जैसे पिछले साल अल्फा वेरिएंट के बीच देखे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles