रूस-यूक्रेन विवाद, अमेरिकी सेना पोलैंड पहुंची

रूस-यूक्रेन विवाद, अमेरिकी सेना पोलैंड पहुंची

रूस और यूक्रेन के बीच गहराते विवाद के साथ अमेरिका की सेना पोलैंड पहुँच चुकी है।

रूस यूक्रेन तनाव को और हवा दे रहे अमेरिका ने यूरोप में अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं। रॉयटर्स रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका सैनिकों के पहले समूह ने यूक्रेन के पडोसी देश पोलैंड के क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है।

रॉयटर्स ने बताया कि पश्चिमी देशों ने अनुमान लगया है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण संभावित है। इस अनुमान क चलते अमेरिकी सैनिकों ने यूक्रेन के पड़ोस में पोलैंड में प्रवेश किया। इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्वी यूरोप में अपने सहयोगियों को मजबूत करने के लिये पोलैंड, रोमानिया और जर्मनी में हजारों अमेरिकी सैनिकों को भेजने की योजना की घोषणा की थी।

रूस ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया था जिस में इन सब आरोपों का खंडन किया और कहा कि “रूस की विदेश नीति के संबंध में इस तरह के निराधार आरोप बार बार लगाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन ने घोषणा की है कि अमेरिकी सेना की 82वीं एयरबर्न ब्रिगेड से 1,700 अमेरिकी सैनिकों को उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग बेस से पोलैंड भेजा जाएगा।

रॉयटर्स ने कहा कि ब्रिगेड कमांडर सैन्य उपकरण ले जाने वाले कई विमानों के साथ शनिवार को पोलैंड पहुंचे और अमेरिकी सैनिक रविवार को सी-17 में रेज़ज़ो जैसिंका हवाई अड्डे पर उतरे। लेकिन अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि कितने अमेरिकी सैनिकों ने पोलैंड में प्रवेश किया है। ऐसा कहा जाता है कि सी-17 102 हवाई सैनिकों और उपकरणों को ले जा सकता है।

पोलिश रक्षा मंत्री मारियस ब्लाज़क ने कहा, “देश में आने वाला यह अमेरिकी सैनिकों का पहला समूह है और आने वाले कुछ घंटों में और अधिक विमान पहुंचेंगे जिनको दक्षिणपूर्वी पोलैंड में तैनात किया जायगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles