रूस, अमेरिका और पश्चिमी जगत की तरह डाके नहीं डालता : क्रेमलिन

रूस, अमेरिका और पश्चिमी जगत की तरह डाके नहीं डालता :क्रेमलिन 

रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अमेरिका के आरोपों पर जमकर पलटवार करते हुए कहा है कि रूस अमेरिका या पश्चिमी जगत की तरह लूटमार नहीं मचाता है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि हम अमेरिका या पश्चिमी देशों की तरह कहीं लूटमार नहीं मचाते हैं, न ही डाका डालना हमारी आदत है।

याद रहे कि जो बाइडन ने मंगलवार सुबह बयान देते हुए कहा था कि रूस अमेरिका के खिलाफ आने वाले कुछ दिनों में व्यापक स्तर पर साइबर हमले कर सकता है। बाइडन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पेस्कोव ने कहा कि रूस, अमेरिका और पश्चिमी देशों की तरह किसी प्रकार की सरकारी लूटपाट में भागीदारी भी पसंद नहीं करता है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के ब्यान को हास्यपद बताते हुए अमेरिकी नेता के बयान का खंडन किया था।

रूस यूक्रेन वार्ता के संबंध में क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा कि हमने कीव को अपनी मांगों की सूची सौंप दी है। उन्होंने कहा कि हमने मौखिक रूप से जो बातें कही हैं वह लिखित में भी कीव को सौंप दी गई है और अभी घोषणा करने के लिए हमारे पास कोई और योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन रूस की मांगों को भलीभांति जानता है। उन्होंने कहा कि हम मौखिक रूप से भी अपनी मांगों को बयान कर चुके हैं और लिखित में भी मांगों की सूची यूक्रेन को दे दी गई है। पेस्कोव ने कहा कि यूक्रेन ने हमारी कुछ बातों का जवाब दे दिया है हम चाहते हैं कि कि कीव से ठोस आधार पर मजबूत बातचीत हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles