फ्रांस की हिजाब विरोधी नीतियों के खिलाफ उतरी फ्रेंच मुस्लिम महिलाएं

फ्रांस की हिजाब विरोधी नीतियों के खिलाफ उतरी फ्रेंच मुस्लिम महिलाएं फ्रांस की इस्लाम विरोधी एवं इस्लाम फोबिया से ग्रस्त नीतियों की समय-समय पर दुनिया भर में आलोचना होती रही है।

फ्रांस में इस्लाम फोबिया को हवा देने में सत्ताधारी दल का भी भरपूर समर्थन हासिल है। ताजा घटनाक्रम में फ्रेंच मुस्लिम महिलाएं फ्रांस में जारी हिजाब विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध करने सडको पर उतर रही हैं।

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रॉन के दल की समर्थक उम्मीदवार सारा ज़माही ने अपने प्रचार के लिए पोस्टरों पर अपनी हिजाब वाली तस्वीर प्रकाशित की जिससे नाराज होकर सत्ताधारी पार्टी ने सारा जमाही का समर्थन करने से इंकार कर दिया है।

सत्ताधारी दल के समर्थन वापस लेने के बावजूद सारा आजाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटी हुई हैं।

सत्ताधारी दल ने सारा से समर्थन वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा है कि हिसाब एक धर्म का प्रतीक है और यह हमारी पार्टी की नीतियों के विपरीत है।

सत्ताधारी दल के समर्थन वापस लेने के बावजूद सारा जमाही ने कहा है कि वह स्वतंत्र रूप से इस चुनाव में भाग लेंगी।सारा जमाही ने अपने चुनाव प्रचार में “अलग, लेकिन एकजुट” का नारा दिया है।

सारा ने कहा कि हिजाब मेरे व्यक्तित्व का एक हिस्सा है। यह मेरे वजूद और मेरे होने का एक भाग है और यह मुझे कोई काम करने से नहीं रुकता है और ना ही मुझे सामाजिक मामलों में भाग लेने से रोकता है। हिजाब मेरे किसी काम में कोई बाधा नहीं डालता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles