ब्रिटेन भी हुआ तालिबान के साथ, कहा इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं

ब्रिटेन भी हुआ तालिबान के साथ, कहा इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का कहना है कि अफगानिस्‍तान के लोगों की मदद करने के लिए वहां की तालिबान सरकार के साथ काम करना ही होगा। तालिबान के साथ काम करने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है।

ब्रिटेन की पार्लियामेंट में लेबर पार्टी की साराह चैंपियन ने पीएम जानसन ने पूछा: अफगानिस्‍तान के हालात जहन्नम से बेकार हो रहे हैं ऐसे में ब्रिटेन सरकार अफगानिस्‍तान के लोगों की मदद के लिए क्‍या कर रही है। इस सवाल के जवाब में जानसन ने कहा: अफगानिस्‍तान के लोगों की मदद के लिए ब्रिटेन को तालिबान के साथ मिलकर और उसके सहयोग से ही आगे बढ़ना होगा। इसके अलावा कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है।

टोलो न्‍यूज के अनुसार जानसन ने कहा कि अफगानिस्‍तान के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं ऐसे में वहां के लोगों को जल्द से जल्द हमारी मदद की ज़रूरत है लेकिन अफ़ग़ानिस्तान तक हमारी मदद का तभी पहुंचना संभव है तालिबान हमारा सहयोग करे। इसलिए तालिबान को साथ लेकर चलना हमारे लिए ज़रूरी है,

उन्होंने कहा कि अगर हम तालिबान को साथ लेकर चलेंगे तो तभी हम अफ़ग़ानिस्तान को मानवीय संकट से बचा जा सकते है। पीएम जानसन ने कहा कि भले ही अफगानिस्‍तान में वर्तमान समय में कोई सही नेतृत्‍व नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वहां पर एक सरकार की मौजूदगी जरूर है। इसलिए ब्रिटेन को उनके साथ सहयोग के लिए आगे बढ़ना ही चाहिए और बढ़ना ही होगा। हम वहां के लोगों की मदद की बात कर रहे हैं इसलिए ये बेहद जरूरी है। पीएम बोरिस जानसन के इस बयान का तालिबान ने भी स्‍वागत किया है।

टोलो न्‍यूज के अनुसार इस्‍लामिक अमीरात आफ अफगानिस्‍तान के उप प्रवक्‍ता इनामुल्‍लाह समंगनी ने बोरिस के बयान पर कहा कि तालिबान उनके बयान का स्‍वागत करता है। उन्‍होंने ये भी कहा कि इस बयान के बाद दोनों तरफ से होने वाले सहयोग से तालिबान के साथ बाहरी दुनिया के संबंध मजबूत और बेहतर हो सकेंगे।

समंगनी ने ये भी कहा कि तालिबान ने बातचीत के लिए किसी भी देश के लिए दरवाजे बंद नहीं किए हैं। सभी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। यदि इसमें कोई भी समस्‍या है तो उसको भी बातचीत के जरिये हल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles