अर्दोग़ान, हम नाटो में स्वीडन और फिनलैंड की सदस्यता का विरोध करते हैं

अर्दोग़ान, हम नाटो में स्वीडन और फिनलैंड की सदस्यता का विरोध करते हैं

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर स्वीडन और फ़िनलैंड को ट्रान्साटलांटिक सैन्य गठबंधन में शामिल होने का समर्थन करना नाटो-सदस्य तुर्की के लिए संभव नहीं है ।

अर्दोग़ान ने शुक्रवार को इस्तांबुल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंकारा के पास स्कैंडिनेवियाई देशों की सदस्यता लेने के लिए अपेक्षित कदमों पर सकारात्मक विचार नहीं थे। उन पर आतंकवादी संगठनों के लिए गेस्टहाउस होने का आरोप लगाया। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश फिनलैंड और स्वीडन को नाटो में शामिल करने के ‘पक्ष में नहीं’ है। नाटो सदस्य होने के नाते तुर्की वीटो का इस्तेमाल करके दोनों देशों को नाटो का सदस्य बनने से रोक सकता है।

केंद्रित स्वीडिश सरकार की रिपोर्ट में कहा गया है कि नाटो में स्वीडन के शामिल होने पर मास्को नकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा और वह कई जवाबी कदम उठा सकता है। स्वीडन के प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडर्सन की कैबिनेट देश को नाटो में शामिल होने को लेकर क्या फैसला लेगी। यह स्वीडन की सरकार की उस रिपोर्ट पर तय होगा जिसमें सुरक्षा नीति का विश्लेषण किया गया है। सरकार ने यह रिपोर्ट सांसदों को शुक्रवार को सौंप दी।

रिपोर्ट में नाटो में शामिल होने के कई फायदे गिनाए गए हैं जिसके तहत 30 सदस्य देशों की संयुक्त सेना सामूहिक सुरक्षा प्रदान करेगी। लेकिन इसमें यह भी कहा गया है कि इसके जवाब में रूस कई तरह के हथकंडे अपना सकता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के ‘हाइब्रिड’ और साइबर हमले और स्वीडन के वायु और समुद्री सीमा का उल्लंघन शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक मास्को परमाणु हथियारों की रणनीतिक तैनाती भी कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के खिलाफ जारी रूस के हमले से दूसरों देशों पर हमले की संभावना कम है लेकिन रूस के पास अब भी क्षमता है कि वह स्वीडन जैसे देशों के खिलाफ सीमित संख्या में शत्रुपूर्ण कार्रवाई कर सकता है।

स्वीडन के विदेश मंत्री एन लिंडे ने सांसदों से कहा कि स्वीडन पर सैन्य हमले को खारिज नहीं किया जा सकता। एन लिंडे ने उस सुरक्षा गारंटी की ओर इशारा किया जो नाटो की सदस्यता हासिल करने के बाद मिलेगी। इसके पहले फिनलैंड के राष्ट्रपति ने कहा था कि वह नाटो की सदस्यता के लिए तेजी से आवेदन करने के पक्षधर हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles