टोक्यो में इमरजेंसी , दर्शकों के बिना होगा ओलंपिक

टोक्यो में इमरजेंसी , दर्शकों के बिना होगा ओलंपिक

दुनिया भर में कोरोना का प्रकोप चरम पर है कोरोना से हलकान जापान ने कड़े क़दम उठाने की घोषणा की है ।

टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के समय कोविड-19 संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए देश ने ओलंपिक खेलों के समापन तक आपातकाल लगा दिया है।

ऐसे में खेलप्रेमियों का स्टेडियम में जाकर ओलंपिक देखने का सपना इस बार चकनाचूर हो गया है। जापान ने दुनिया में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टोक्यो में इमरजेंसी लगा दी है। इमरजेंसी के ऐलान के बाद अब माना जा रहा है कि बिना दर्शकों के ही ओलंपिक संपन्न होगा। हालांकि, इसका विभिन्न तरीके से प्रसारण हो सकेगा।

कोरोना वायरस के कारण पिछले साल ओलंपिक नहीं हो पाया है। इस साल खेलों का आयोजन 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। दरअसल, जापान कोरोना महामारी को लेकर काफी सतर्क है।

पिछले दिनों ही टोक्योओलंपिक को स्थगित करने की मांग हो रही थी। हालांकि, जापान ने ओलंपिक को तो नहीं रोका लेकिन इसका रास्ता जरूर निकाल लिया है।

सरकार ने टोक्यो में इमरजेंसी लगाने का फैसला किया है। जानकारों की मानें तो जापान में कोरोना को लेकर कोई रिस्क नहीं लिया जा रहा है। कोरोना ग्राफ भी बढ़ रहा है। टोक्यो में ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहा है। सात अगस्त को ओलंपिक का समापन होना है।

टोक्यो में बीते दो दिनों में कोविड के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए। गुरुवार को कोरोना वायरस के 896 केस सामने आए। वहीं बुधवार को टोक्यो में 92640 कोरोना मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles