चीन में फिर कोरोना का आतंक, स्कूल, कॉलेज बंद लगा लॉकडाउन

चीन में फिर कोरोना का आतंक, स्कूल, कॉलेज बंद लगा लॉकडाउन चीन के वुहान के बाद दुनिया भर में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर चीन में दस्तक दे चुका है।

चीन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद एक बार फिर देश के कई हिस्सों में स्कूल- कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। फ्लाइट रद्द हो गई हैं तथा सरकार फिर से अलर्ट हो गई है और लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। कहा जा रहा है कि चीन में कोरोना वायरस का कहर फिर से बढ़ने लगा है।

उत्तरी चीन में कम से कम 9 प्रांतीय क्षेत्रों तक कोविड-19 के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर अलर्ट हो गई है एवं कुछ स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है। भीतरी मंगोलिया एवं गांसू प्रांत के कई भागों में सख्त कानून लागू करते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीँ बीजिंग में भी कई स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो सियान प्रांत के हिस्सों में भी पर्यटन स्थल बंद कर दिए गए हैं।

देश के कई भागों में टेराकोटा योद्धाओं के घरों के साथ-साथ शहरों में बड़े पैमाने पर सिनेमाघर एवं प्रदर्शनी स्थल पर भी ताले डाल दिए गए हैं एवं कई मनोरंजन कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक बार फिर चीन के उत्तर पश्चिमी शहरों में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है।

चीनी अधिकारी बाहर से यात्रियों को इस आउटब्रेक के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए मास टेस्टिंग शुरू कर दी है वहीं पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है। जहां-जहां संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वहां वहां सरकार ने मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया है तो कई क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहे और जरूरत के वक्त भी सिर्फ उन्हीं लोगों को बाहर निकलने की आज्ञा दी जा रही है जिनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगटिव है। सरकार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

इस बीच चीन सरकार ने कई फ्लाइट रद्द कर दी हैं। कहा जा रहा है कि मंगोलिया क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर कोयले के निर्यात पर भी देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि जिस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में थी और दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ था चीन ने अपने यहां से कोविड-19 प्रोटोकॉल को पूरी तरह से खत्म करते हुए तमाम प्रतिबंध हटा दिए थे। एक और विश्व समुदाय कोरोना से कराह रहा था दूसरी ओर चीन में कोरोना पर जीत की खुशी में सार्वजनिक स्थानों पर जश्न की तस्वीरें भी सामने आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles