चीन का स्पेस में एक ओर बड़ा क़दम, लांच किए तीन सेंसिंग सैटेलाइट्स

चीन का स्पेस में एक ओर बड़ा क़दम, लांच किए तीन सेंसिंग सैटेलाइट्स  चीन अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगातार तीन रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट्स का सफल परीक्षण किया है।

चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के सैटेलाइट लॉन्चिंग सेंटर से सफलतापूर्वक 3 रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट्स का परीक्षण किया गया है।

चीन के अधिकारिक मीडिया ने रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट्स के परीक्षण की जानकारी देते हुए कहा है कि यह सैटेलाइट याओगान 35 श्रेणी के हैं और इन्हें लॉन्ग मार्च 2कैरियर रॉकेट की मदद से उनकी निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार लॉन्ग मार्च रॉकेट का यह 396वां अभियान था। इससे पहले चीन ने 2019 में लॉन्ग मार्च 3b रॉकेट के माध्यम से अपने नए दूरसंचार सेटेलाइट को सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित करते हुए अपना 300वां प्रक्षेपण पूरा किया था।

चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन द्वारा बनाए गए चीन के लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट के माध्यम से देश के लगभग 96.4 प्रतिशत प्रक्षेपण किए गए हैं। लॉन्ग मार्च रॉकेट को अपने शुरुआती 100 लांच पूरे करने में 37 वर्ष लगे थे जबकि उसने अगले 100 लांच सिर्फ 7.5 साल में पूरे किए तो अगले 100 तो सिर्फ 4 साल की अवधि में पूरे कर लिए।

चीन ने अंतरिक्ष में मौजूद मलबे को कम करने के लिए भी कई तकनीक का उपयोग एवं उनका परीक्षण तथा सत्यापन करने के लिए एक सैटेलाइट को सफलतापूर्वक भेजा है। इससे पहले भी 14 अक्टूबर को चीन अलग-अलग उद्देश्यों के लिए कई सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेज चुका है। चीन की यह सभी प्रयास सफल रहे हैं।

विशेष बात यह है कि चीन ने अपने इन सेटेलाइट को लांच करने के लिए एक ही रॉकेट का उपयोग किया है जो आने वाले समय में उसके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है और वह कई क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकता है। एक कक्षीय वायु मंडलीय घनत्व तथा वाणिज्यिक मौसम संबंधी कई अन्य जानकारी हासिल करने के लिए चीन ने 1 उपग्रह सहित 10 छोटे छोटे उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे हैं। चीन लगातार अपनी अंतरिक्ष क्षमता को बढ़ा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles