दिल्ली हाईकोर्ट में मिली बम-धमकी की सूचना से हड़कंप
दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार दोपहर के दौरान मिली बम-धमकी की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक धमकी भरा ई-मेल मिला जिसमें कोर्ट परिसर में तीन बम रखे होने की बात कही गई।
ईमेल में पाकिस्तान और तमिलनाडु की मिलीभगत का दावा करते हुए दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली करने की चेतावनी दी गई। पुलिस ने एहतियातन कोर्ट खाली करा दिया और जांच शुरू कर दी है। ईमेल में 1998 के पटना बम धमाकों जैसी साजिश का जिक्र है।
ईमेल में दावा किया गया है कि एक शख्स ने पाकिस्तान की आईएसआई से संपर्क कर पटना में 1998 जैसे धमाकों को दोहराने की साजिश रची है। इसमें राजनीतिक नेताओं और आरएसएस को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। साथ ही एक मोबाइल नंबर और कथित आईईडी डिवाइस को लेकर भी जानकारी दी गई है।
वकीलों की ओर से पूछे गए सवालों पर कई जजों के कोर्ट स्टाफ ने जानकारी दी कि आज जज नहीं बैठेंगे। इसके बाद सभी मामलों में नई तारीखें दे दी गईं। बम की धमकी वाला ईमेल आज सुबह 10 बजकर 41 मिनट पर हाई कोर्ट के महापंजीयक अरुण भारद्वाज को मिला। इसके बाद जज अपनी अदालतों से उठ खड़े हुए. इसके तुरंत बाद, एक बम निरोधक दस्ता भी हाई कोर्ट परिसर में पहुंच गया।
संदिग्ध मेल मिलने के बाद कोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल साइबर सेल की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।

