ट्रम्प की फेयरवेल स्पीच से रिपब्लिकन नेताओं ने किया किनारा, नई पार्टी का गठन करेंगे ट्रम्प

अमेरिका की सत्ता से बड़े बेआबरू होकर विदा हुए डोनाल्ड ट्रम्प को उनकी पार्टी और कटटर समर्थक रहे नेताओं ने भी पीठ दिखा दी। ट्रम्प की फेयरवेल स्पीच  जो बिडेन के शपथ ग्रहण समारोह से चार घंटे पहले थी लेकिन फिर भी ट्रम्प की रिपब्लिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ट्रम्प के समारोह में भाग न लेकर बाइडन के साथ जाने को प्राथमिकता दी।

न्यूज़वीक ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए कहा कि अमेरिका की सत्ता से विदा हो चुके ट्रम्प के अंतिम संबोधन में उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता भी भाग नहीं लेंगे। न्यूज़वीक की रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प के विदाई समारोह में उनकी ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाग नहीं लेंगे इन में अमेरिकी सीनेट में रिपब्लिकन दल के नेता मिच मैक कॉन्नेल भी शामिल हैं वहीँ सीनेट में अल्पसंख्यक नेता केविन मैककारथी ने भी खुद को ट्रम्प के अंतिम समारोह से खुद को दूर रखने का निर्णय लिया है।

वहीँ ट्रम्प के कट्टर समर्थक रहे लिंडसे ग्रैहम ने भी ट्रम्प से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह ट्रम्प के अंतिम संबोधन में जाने से बेहतर बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह को तरजीह देंगे। यह उस स्थिति में है जब बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह और ट्रम्प के विदाई समारोह में थोड़ा सा ही फासला है और ट्रम्प का कार्यक्रम बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से 4 घंटे पहले शुरू होना है।

वहीँ दूसरी ओर वाल स्ट्रीट जनरल ने कहा है कि ट्रम्प अपने साथियों और समर्थकों के साथ एक नई पार्टी की शुरुआत करने पर विचार कर रहे हैं वह अमेरिका फर्स्ट के अपने नारे के आधार पर अपने नए का नाम पैट्रियट पार्टी जैसा रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles