ISCPress

ब्रिटिश अखबार ने साधा निशाना, समझौते के लिए गिड़गिड़ा रहा है अमेरिका

ब्रिटिश अखबार ने साधा निशाना, समझौते के लिए गिड़गिड़ा रहा है अमेरिका विएना में जारी वार्ता पर एक लेख प्रकाशित करते हुए ब्रिटिश समाचार पत्र ने अमेरिका पर जमकर निशाना साधा है।

ब्रिटिश अखबार ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि ईरान सुनियोजित तरीके से अपने प्रोग्राम को आगे बढ़ा रहा है। वह 60% यूरेनियम संवर्धन की बात हो या अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी या फिर अपने बैलिस्टिक कार्यक्रम और क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाना, हर क्षेत्र में ईरान योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है।

अब जबकि ईरान विएना वार्ता में वापस पलट कर आया है तो वह वार्ता शुरू होने के साथ ही यह प्रयास कर रहा है कि तुरुप के इक्के उसी के पास रहे। वहीँ अमेरिका की हालत ऐसी हो रही है जैसे वह ईरान से परोक्ष रूप से वार्ता करने के लिए गिड़गिड़ा रहा हो और लगातार अपने बीच मुद्दों के राजनीतिक समाधान की दुहाई दे रहा हो।

ब्रिटिश समाचार पत्र इंडिपेंडेंट अरेबियन ने अपने लेख में कहा कि अमेरिका ईरान से वार्ता करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है। इंडिपेंडेंट ने लिखा कि इसका कारण यह है कि जो बाइडन प्रशासन में जितने भी राजनीतिज्ञ हैं वह ओबामा कार्यकाल के नंबर टू रहे हैं और ईरान के साथ वार्ता के समय तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी का सहयोग करते थे। यह अमेरिकी अधिकारी क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के हितों के लिए चुनौती बनने वाले ईरान के सामने मुंह बंद करके बैठे हैं ताकि तेहरान के साथ किसी समझौते की संभावना को ना गँवा बैठे।

याद रहे कि इंडिपेंडेंट की इस रिपोर्ट से पहले ही ईरान मामलों में अमेरिका के विशेष दूत ने क्षेत्र की अपनी यात्रा तथा वाशिंगटन में खाड़ी देशों के अधिकारियों के साथ बैठक में अपने ईरान विरोधी दावों को दोहराया था। अमेरिका ने परमाणु समझौते की किसी भी शर्त का पालन नहीं किया है और वार्ता के लिए ईरान पर आरोप मँढते हुए कहता रहा है कि गेंद ईरान के पाले में है और अगर विएना वार्ता सफल नहीं हो होती तो उसके पास सभी विकल्प उपलब्ध हैं। वहीँ बात करें अमेरिका के निकट सहयोगी इस्राईल की तो उसकी ओर से विएना वार्ता शुरू होने के बाद से ही ईरान के खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है।

Exit mobile version