ISCPress

बाइडन के दावे निकले खोखले, सऊदी अरब के साथ हथियार सौदों पर हस्ताक्षर

ट्रम्प के सत्ता खाल में सऊदी अरब और अमेरिका के संबंध अपने स्वर्णिम दौर में थे यहाँ तक कि सऊदी युवराज द्वारा जमाल खाशुक़जी की हत्या के बाद जब दुनिया भर में सऊदी अरब की थू थू हो रही था जब भी व्हाइट हाउस ने सऊदी युवराज का खुल्लम खुल्ला साथ देना जारी रखा। दूसरी ओर यमन युद्ध के अपराध की तो बात ही अलग है। लेकिन जब ट्रम्प को हटाकर बाइडन अमेरिका की सत्ता पर क़ाबिज़ हुए तो यमन युद्ध की समाप्ति समेत सऊदी अरब के बारे में अमेरिका की नीतियों पर पुनर्विचार जैसी बातें की थी। एक महीना गुज़र गया और यह बात फिर साबित हो गई कि अमेरिका में सिर्फ चेहरा बदला है नीतियां नहीं।
सऊदी अरब की सैन्य कंपनी सामी के साथ अमेरिका की विख्यात हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड ने एक हथियार सौदे पर हस्ताक्षर कर सऊदी अरब को अमेरिका द्वारा हथियार आपूर्ति रोके जाने के बाइडन के दावों की पोल खोल कर रख दी।
अबूधाबी में हुए इस सौदे के अनुसार लॉकहीड सऊदी अरब को ज़रूरी सैन्य तकनीक के साथ साथ सऊदी सैनिकों को प्रशिक्षण देगी। याद रहे कि बाइडन ने इसी महीने के शुरू में दावा किया था कि यमन युद्ध के कारण अमेरिका सऊदी अरब को कोई हथियार देगा नहीं इस युद्ध में किसी प्रकार की सहायता करेगा। बाइडन ने खुद आशा नहीं की थी कि उनके दावे इतनी जल्दी दुनिया के सामने झूठ का पुलिंदा साबित होंगे।

Exit mobile version