सऊदी समर्थित मंसूर हादी कैबिनेट के महल पर हमला कर जनता ने अपने क़ब्ज़े में लिया

यमन युद्ध अपने छठे साल में दाखिल हो चुका है। एक ओर जहाँ यमन जनांदोलन ने देश की सेना के साथ मिलकर देश के अधिकांश भाग की बागडोर अपने हाथ में ले ली है वहीँ सऊदी समर्थित मंसूर हादी के लड़ाके अदन को अपने नियंत्रण में लिए हुए है लेकिन अदन में भी जनता सऊदी अरब की कठपुतली मंसूर हादी की कैबिनेट के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

अदन की जनता ने मंसूर हादी द्वारा नियुक्त की गयी कैबिनेट के ठिकाने पर हमला कर उन्हें देश से भागने पर मजबूर कर दिया। मिडिया रिपोर्टों के अनुसार यमन की जनता ने एक बार फिर सऊदी अतिक्रमणकारी गठबंधन की कठपुतली सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए मंसूर हादी द्वारा निर्वाचित प्रधानमंत्री के महल पर धावा बोलते हुए उसे क़स्र अल माआशीक से भागने पर मजबूर कर दिया।

सऊदी अतिक्रमणकारी गठबंधन के अधीनस्थ अदन के क़स्र अल मआशीक में रह रहे मंसूर हादी द्वारा नियुक्त प्रधानमंत्री और उसकी कैबिनेट जनता के विद्रोह के बाद इस महल से सऊदी सेना के साथ अज्ञातवास में चले गए हैं। अदन में मंसूर हादी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन अब कई अन्य क्षेत्रों तक फ़ैल गए हैं। महल की हिफाज़त के लिए तैनात गार्ड ने हालंकि जनता को भगाने के लिए हवाई फायर किये लेकिन कहा जा रहा है कि जनता कई रुकावटों को दूर करते हुए महल में काफी अंदर तक पहुँच गयी है। कहा जा रहा है कि क्षेत्र की सुरक्षा में तैनात सऊदी सेना ने भी प्रदर्शनकारियों को महल की ओर आने से नहीं रोका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles