संयुक्त राष्ट्र की विशेष रिपोर्टर को सऊदी अरब ने दी क़त्ल की धमकी

तुर्की के इस्तांबूल में सऊदी अरब के दूतावास में सऊदी आलोचक पत्रकार जमाल खाशुक़जी हत्याकांड पर विशेष रिपोर्ट देने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की विशेष रिपोर्टर एग्नेस कालमर्ड को सऊदी अरब ने हत्या की धमकी दी है। रिपोर्ट के अनुसार यह धमकी एक बार नहीं बल्कि दो दो बार दी गयी है।

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ ने क़ानूनी दायरे से हट कर की जाने वाली हत्याओं के मामले में अपनी विशेष रिपोर्टर एग्नेस कालमार्ड के इस बयान की पुष्टि की है कि एक सऊदी अधिकारी ने उन्हें मौत के घाट उतारने की धमकी दी है।

राष्ट्र संघ ने एक्सट्रा ज्यूडिशयल हत्याओं के मामले में अपनी विशेष रिपोर्टर एग्नेस कालमार्ड को एक सऊदी अधिकारी द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के बयान की पुष्टि की है। कालमार्ड ने इससे पहले कहा था कि जमाल ख़ाशुक़जी हत्याकांड में एक सऊदी अधिकारी के लिप्त होने के बारे में उनकी जांच के कारण उक्त अधिकारी ने सन 2018 में उन्हें मौत की धमकी दी थी।
संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार परिषद के प्रवक्ता राॅबर्ट कोलविल ने अपने एक बयान में कहा है कि हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि एग्नेस कालमार्ड को मौत की धमकी दिए जाने के बारे में गार्डियन समाचार पत्र में छपने वाली ख़बर सही है।

याद रहे कि एग्नेस कालमार्ड ने गार्डियन से बात करते हुए कहा था कि संयुक्त राष्ट्र संघ में उनके एक सहयोगी ने जनवरी 2020 में उन्हें सचेत किया था कि सऊदी अरब के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के उच्चाधिकारियों से दो मुलाक़ात में यह धमकी दी है।

आपको बता दें कि एग्नेस कालमार्ड ने ही सबसे पहले सन 2018 तुर्की में सऊदी अरब सरकार के आलोचक पत्रकार जमाल ख़ाशुक़जी की सऊदी वाणिज्य दूतावास में हत्या किए जाने के बारे में विस्तृत रिपोर्ट दी थी।
कालमर्ड ने जून 2019 में जारी हुई अपनी 100 पृष्ठ की रिपोर्ट में कहा था कि इस बात के ठोस प्रमाण हैं कि ख़ाशुक़जी की हत्या में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और कई अन्य उच्चाधिकारी लिप्त हैं। उन्होंने इस हत्या को “अंतर्राष्ट्रीय अपराध” बताया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles