सदी की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी का सामना कर रहे यमन की 80% जनता को तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी हमलों का सामना कर रहे यमन की दुखद स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि यमन के लगभग 16 मिलियन लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं जबकि 5 मिलों लोगों के पास खाने के लिए कुछ है ही नहीं है।
स्विस इन्फो के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि यमन की 80% जनता को तत्काल सहायता की ज़रूरत है 5 वर्ष से कम आयु के 400 हज़ार बच्चे कुपोषण का शिकार है। याद रहे कि यमन अपनी ज़रूरत की खाद्य सामग्री का अधिकतर भाग आयात करता है लेकिन सऊदी अरब की नाकाबंदी के कारण यमन को खाद्य सामग्री तो क्या अत्यंत आवश्यक ज़रूरी दवाओं की भी अपिर्ति ठप हो गयी है।