ईरान ने 60% यूरेनियम संवर्द्धन शुरू किया, अमेरिका फ़्रांस ने जताई चिंता

ईरान ने अपने नतंज़ परमाणु संयंत्र में हुई दुर्घटना को परमाणु आतंकवाद का नाम देते हुए घोषणा की है कि वह अब 20% नहीं बल्कि 60% यूरेनियम संवर्धन करेगा।

ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची ने सूचना देते हुए कहा कि आज से ही देश के परमाणु संयंत्रों में 60 प्रतिशत यूरेनियम के संवर्धन की शुरुआत हो चुकी है।

अब्बास इराक़ची ने कहा कि इस समय नतंज़ परमाणु संयंत्र में जिन सेंट्रीफ्यूजों को हालिया दुर्घटना में नुकसान पहुंचा है उनके स्थान पर दूसरे सेंट्रीफ्यूज लगाने के अलावा एक हज़ार और नये सेंट्रीफ्यूज लगाए जायेंगे। ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी IAEA के महानिदेशक को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है ।

वहीँ अमेरिका ने ईरान के निर्णय को गंभीरता से लेते हुए व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि बाइडन सरकार ईरान के परमाणु प्रतिष्ठान में 60 फ़ीसदी तक युरेनियम एन्रिचमेन्ट के आग़ाज़ को गंभीरता से ले रही है।

ईरान के परमाणु सनयंत्र पर हुए परमाणु आतंकवादी हमले पर चुप्पी साधने वाले फ़्रांस ने भी ईरान के 60% यूरेनियम एन्रिचमेन्ट के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के इस क़दम की निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles