अल सीसी के खिलाफ बढ़ता जनाक्रोश, एक सप्ताह में हुए तीन दर्दनाक हादसे

स्वेज़ नहर में फंसे कार्गो शिप हालाँकि निकल गया है लेकिन इस घटना के साथ साथ ही मिस्र में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना और एक 10 फ्लोर की बिल्डिंग गिरने के कारण देशभर में सरकार के खिलाफ ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है।
स्वेज़ नहर में कार्गो शिप का फंसना और दो ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर और स्वेज पुल क्षेत्र में 10 फ्लोर की एक बिल्डिंग का ढहना इन तीन घटनाओं ने मिस्र में आम लोगों में सरकार के प्रति ग़ुस्से को बढ़ा दिया है।

मिस्र में एक सप्ताह के अंदर तीन बड़ी घटनाओं ने सरकार की विफलता और चापलूस मीडिया के खिलाफ जनाक्रोश को भड़क उठा है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम में सरकार की नाकामी और मीडिया की ओर से इन घटनाओं की लीपापोती और सरकार का पक्ष लेने से देश की जनता नाराज़ है। सोशल मीडिया पर लोग सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट कर रहे हैं और अल सीसी के खिलाफ गो अल सीसी ट्रेंड कर रहे हैं।

देश भर हुई इन घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा कि सौहाज ट्रेन कांड भी एक संयोग है और वेज पुल क्षेत्र में 10 फ्लोर की एक बिल्डिंग का ढहना भी स्वभाविक है वहीँ स्वेज़ नहर जहाज़ों का आवागमन रुकना भी एक संयोग है। जब तक सरकार ऐसे सोचती है और मीडिया उसका समर्थन करता है और जनता भी इसे मान लेती है तब तक मिस्र की जनता भ्रष्टाचार और अक्षमताओं की भेंट चढ़ते रहेंगे।

एक अन्य यूजर ने कहा कि अल सीसी ने रेलवे के नवीनीकरण का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जिसका नतीजा में 32 लोगों की मौत और 165 लोग घायल हो गए। ज़ालिमों और अत्याचारियों के निकट यह है लोगों की जान का महत्त्व और उसकी क़ीमत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles