Site icon ISCPress

आतंकियों के मददगारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी: पीएम मोदी

आतंकियों के मददगारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को चुनौती दी है। भोपाल मे उन्होंने कहा कि गोली का जवाब गोले से मिलेगा। सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चुनौती उनके और उनके आकाओं के लिए काल बन गई। ‘भारत संस्कृति का देश है, और सिंदूर हमारी परंपरा का हिस्सा है। यह हनुमान जी को चढ़ता है और बहनों के सम्मान का प्रतीक है। अब यही सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बन गया है।

पहलगाम में आतंकियों ने भारतीयों का खून बहाकर हमारी संस्कृति पर हमला किया है। उन्होंने भारत को बांटने और नारी शक्ति को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन यह शक्ति उनके लिए काल बन गई है। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और यह आतंकियों के खिलाफ सबसे सफल ऑपरेशन है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को कई सौ किलोमीटर अंदर घुसकर मारा है।

पीएम मोदी ने साफ कहा कि अब जो भी आतंकियों की मदद करेगा, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत के 140 करोड़ नागरिक कह रहे हैं कि अगर तुम गोली चलाओगे तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। “ऑपरेशन सिंदूर” नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बन गया है.’ यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई को भोपाल में कही।

पीएम मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300वें जन्म जयंती वर्ष के तहत आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश को करोड़ों की सौगात भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां बड़ी संख्या में आईं माताओं-बहनों के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं। आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती है. 140 करोड़ देशवासियों के लिए यह प्रेरणा और राष्ट्रनिर्माण में योगदान का अवसर है।

Exit mobile version