ISCPress

सऊदी युवराज मनोरोगी हत्यारा , सऊदी अधिकारी ने जताई हत्या की आशंका

सऊदी युवराज मनोरोगी हत्यारा , सऊदी अधिकारी ने जताई हत्या की आशंका सऊदी अरब के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने सऊदी युवराज को मनोरोगी हत्यारा बताते हुए कहा है कि मुझे डर है कि सऊदी युवराज मेरी हत्या करा देगा।

सऊदी युवराज को मनोरोगी हत्यारा बताते हुए सऊदी अरब के आतंकवाद विरोधी बल की निगरानी करने वाला है वाले इस पूर्व अधिकारी ने कहा है कि मोहम्मद बिन सलमान ने अपने पिता के सऊदी नरेश बनने से पहले ही तत्कालीन सऊदी नरेश की हत्या करने की बातें की थी।

सऊदी अरब के इस पूर्व अधिकारी ने इन बातों का खुलासा एक इंटरव्यू में किया है। सीबीएस को दिए गए एक इंटरव्यू में सऊदी अरब के इस पूर्व अधिकारी साद अल जबरी ने अपने दावों के समर्थन के लिए हालांकि किसी भी प्रकार का कोई प्रमाण नहीं दिया है।

कनाडा में निर्वासित जीवन बिता रहे सऊदी ख़ुफ़िया विभाग के पूर्व अधिकारी ने आरोप लगाया कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने 2014 में कहा था कि वह शाह अब्दुल्लाह की हत्या कर सकते हैं। हालाँकि मोहम्मद बिन सलमान उस वक्त सऊदी सरकार में किसी वरिष्ठ पद पर था, ना ही किसी प्रभावी भूमिका में।

सऊदी अरब के युवराज के पिता ने पूर्व नरेश अब्दुल्लाह के निधन के बाद जनवरी 2015 में उनका स्थान लिया था। सीबीएस न्यूज के कार्यक्रम “60 मिनट्स” के लिए दिए गए इस इंटरव्यू में साद अल जबरी ने क्रॉउन प्रिंस को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके पास एक ऐसा वीडियो है जो शाही घराने से जुड़े कई राज एवं अमेरिका से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों का खुलासा करता है।

62 वर्षीय अल जबरी ने सऊदी क्रॉउन प्रिंस पर अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि सऊदी युवराज तब तक चुप नहीं बैठने वाला जब तक वह मुझे मरता हुआ ना देख ले। क्योंकि वह मेरे पास मौजूद खुफिया जानकारियों से भयभीत है।

मोहम्मद बिन सलमान को मनोरोगी हत्यारा बताते हुए अल जबरी ने कहा कि उनकी हत्या करा सकता है। वहीँ सऊदी सरकार ने समुद्र जबरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह एक बदनाम पूर्व अधिकारी है जो अपने वित्तीय अपराधों को छुपाने एवं मनगढ़ंत कहानियां बनाने के लिए कुख्यात है। अपने वित्तीय अपराधों को छुपाने के लिए बातें बनाने का उसका लंबा इतिहास रहा है।

सऊदी सरकार ने अल जबरी के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि रियाज ने इंटरपोल नोटिस जारी करते हुए आरोप लगाया है कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों में वांटेड है।

वहीँ अल जबरी ने दावा किया है कि उनके पास मौजूद सारी दौलत पूर्व राजाओं की सेवा के दौरान कमाई गई है।

Exit mobile version