Site icon ISCPress

त्रिपुरा, आतंकी हमले में एक जवान की मौत, दो घायल

सांकेतिक तस्वीर

त्रिपुरा, आतंकी हमले में एक जवान की मौत, दो घायल

भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि इस हमले के पीछे एक उग्रवादी गुटका हाथ है. इस हमले की जानकारी देते हुए बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि इस हमले के पीछे एक संदिग्‍ध उग्रवादी गुट का हाथ है.

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल के सीमा-II चौकी इलाके में एक अभियान पर थी,तभी बांग्लादेश की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. यह हमला उत्‍तरी त्रिपुरा में दूरस्‍थ खंगलांग बॉर्डर पोस्‍ट के पास हुआ. यह एरिया त्रिपुरा, मिजोरम और बीएसएफ के बीच ट्राइजंक्‍शन है.

कहा जा रहा है कि “भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के एक समूह ने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से बीएसएफ जवानों पर गोलियां चलाईं. आतंकियों की ओर से हमले का जवाब देते हुए जवानों ने कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

बीएसएफ एवं अन्य अधिकारीयों के अनुसार इस मुठभेड़ के दौरान बीएसएफ के एक जवान को चार गोलियां लगीं. बीएसएफ की तरफ से जवाबी कार्रवाई के कारण उग्रवादी ज्यादा नुकसान नहीं कर सके. “घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Exit mobile version