ISCPress

ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में जिला जज की अदालत में पेश

ज्ञानवापी ASI सर्वे रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में जिला जज की अदालत में पेश

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) सोमवार को जिला जज की अदालत में पेश कर दिया है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) सोमवार को जिला जज की अदालत में पेश कर दिया है। एएसआइ ने कोर्ट में सफेद रंग के सील बंद लिफाफे में परिसर सर्वे की रिपोर्ट पेश की है। इस दौरान कोर्ट परिसर में हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष दोनों लोगों मौजूद रहे।

कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से मांग की गई है सर्वे रिपोर्ट अभी सार्वजनिक न की जाए, पहले हमारा पक्ष को सुन लिया जाए। कोर्ट ने कहा कि तीन दिन बार सर्वे रिपोर्ट की पूरी कार्ड कॉपी सभी वादी लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी। बता दें कि ज्ञानवापी केस की सुनवाई जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश के समक्ष सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था। सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कई बार एएसआई को समय मिला चुका था।

वहीं, रिपोर्ट दाखिल होने से पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से मांग की गई है कि रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पेश हो। हुआ भी ऐसा ही एएसआइ ने कोर्ट में अपनी सर्वे रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पेश की। मुस्लिम पक्षकारों ने ये भी मांग की गई है, यह रिपोर्ट तब तक सार्वजनिक न की जाए, जब तक हमारा पक्ष नहीं सुन लिया जाता।

रिपोर्ट पेश से दौरान मौजूद रहे एक वकील ने बताया कि कोर्ट 21 दिसंबर को एएसआइ सर्वे रिपोर्ट की कॉपी याचिकाकर्ताओं को सौंपेगा। हालांकि मुस्लिम पक्ष ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक न की जाए।

एएसआई ने 24 जुलाई को ज्ञानीवापी परिसर पर अपना सर्वे शुरू किया था। बीते 2 नवंबर को जिला जज कोर्ट को सूचित किया था। उसने ज्ञानीवापी परिसर सर्वे का काम पूरा कर लिया है। हालांकि सर्वे पूरा होने के बाद भी एएसआई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल नहीं कर पाया। सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एएसआइ को जिला जज से चार बार समय दिया जा चुका था।

Exit mobile version