Site icon ISCPress

इस्राईल को हमास प्रमुख की चेतावनी, पैदल आऊंगा मार सको तो मारो

इस्राईल को हमास प्रमुख की चेतावनी, पैदल आऊंगा मार सको तो मारो, इस्राईल के युद्ध मंत्री बैनी गांट्ज की ओर से हमास के सैन्य प्रमुख याह्या सिनवार की हत्या की धमकी देने के बाद हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख याह्या सिनवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्राईल के युद्ध मंत्री को संबोधित करते हुए उन्हें चैलेंज किया ।

रिपोर्ट के अनुसार हमास प्रमुख ने कहा कि मैं अधिक से अधिक 10 मिनट बाद इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकलूंगा और अगले 50 मिनट बाद अपने घर पहुंच जाऊंगा इस अवधि में तुम्हारे पास अवसर है। मीटिंग बुलाओ, और अपने ड्रोन और युद्धक विमानों को भेजो और मुझे मार डालो! लेकिन तुम में इतनी हिम्मत नहीं है।

 

इस्राईल के वरिष्ठ पत्रकार दायान अलमास ने इस पूरे घटनाक्रम पर ट्वीट करते हुए कहा कि गज़्ज़ा में हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख याह्या सिनवार इस्राईली मंत्री की धमकियों का उपहास उड़ा रहे हैं।

 

उन्होंने जो वचन दिया था उसी के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस से पैदल अपने घर पहुंचे और हत्या की धमकी देने वाले बैनी गांट्ज का उपहास उड़ाया।

Exit mobile version