ISCPress

अमेरिका ने काबुल में की एयर स्ट्राइक, छह बच्चों की मौत

अमेरिका ने काबुल में की एयर स्ट्राइक, छह बच्चों की मौत और एक घर तबाह

अफ़ग़ानिस्तान से निकलते निकलते अमेरिका ने काबुल में आतंकियों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की, अमेरिका ने कहा कि उसे ISIS के आत्मघाती कार हमलावर को काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने की तैयारी में होने के बारे में शक थे, इसलिए उसने ड्रोन हमले किए।

वहीं रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमेरिका के इन हमलों में कई आम अफ़ग़ानी लोग और बच्चे मारे गए हैं, अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी संगठन ISIS को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमले में एक ही फैमिली के नौ सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं, इसके अलावा एक घर भी इस हमले में बर्बाद हो गया है।

अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए लोगों के एक रिश्तेदार ने CNN को यह जानकारी दी, उन्होंने CNN के साथ काम करने वाले एक स्थानीय पत्रकार को रविवार को बताया कि मारे गए बच्चों में एक चार साल, एक तीन साल और दो बच्चे दो साल की उम्र के हैं, उन्होंने कहा कि मारे गए सभी लोग एक साधारण परिवार के थे, जिनका ISIS के आतंकी संगठन से कोई लेना देना नहीं था।

इस तरह की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह जांच करेगा कि उसके हमलों में आम नागरिक मारे गए हैं या नहीं, अगर ऐसा हुआ है तो उसे किसी की भी ज़िंदगी के नुक़सान का काफ़ी दुख होगा।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता अर्बन ने कहा, हमें विश्वास है कि हमने अपने निशाने को सफ़लतापूर्वक हिट किया है, वाहन से पैदा हुए धमाकों से वहां भारी मात्रा में विस्फ़ोटक पदार्थ की मौजूदगी का संकेत दिया, अफ़ग़ानिस्तान की मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस हवाई हमले में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई है और दो वाहन एवं एक आवासीय भवन का हिस्सा नष्ट हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका 31 अगस्त को अपने सभी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से हटाने की घोषणा कर चुका है, सेना हटाने के केवल दो दिन पहले ये ड्रोन हमले किए गए हैं।

Exit mobile version