ISCPress

अमेरिकी सेना की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी शुरू

अफ़ग़ानिस्तान में पिछले 20 साल से डेरा डाले अमेरिकी सेना की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी शुरू हो गयी है अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन की 20 वर्षीय युद्ध खत्म करने की घोषणा सही होती नज़र आ रही है। अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से अपनी पूर्ण वापसी शुरू कर दी है। जो बाइडन द्वारा अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की घोषणा के बाद अमेरिकी सैनिकों ने अंतिम वापसी शुरू कर दी है।

अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति और तालिबान के शक्तिशाली होने की आशंका को लेकर अफ़ग़ानिस्तान में में अमेरिकी सेना के कमांडर इन चीफ ने कहा है कि अफगान सेना अब इतनी सक्षम है कि वह किसी भी खतरे का समाना कर सके। अफ़ग़ान सेना अब तालिबान से लड़ने के लिए तैयार है।

 

याद रहे कि कला ही अफ़ग़ानिस्तान में नैटो की सैन्य कमान ने ऐलान किया था कि अमेरिका और नैटो ने अफगानिस्तान के कुछ सैन्य अड्डों से अपने सैनिकों को निकालना शुरू कर दिया है। अमेरिका का इरादा है कि वह 11 सितंबर तक अपने अंतिम फौजी को भी अफगानिस्तान से बाहर निकाल लेगा।

Exit mobile version