कोरोना की चौथी लहर का खतरा बढ़ा ,चीन में लगा लॉकडाउन
पूरी दुनिया के देशो में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। चीन के शंघाई शहर में एक बार फिर लॉक डाउन लगा गया है ।
कोरोना वायरस ने एक बार फिर दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । बीते कुछ महीनों में कुछ देशों में अचानक से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं । चीन बीते 2 सालों से इस वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है यहां के सबसे अधिक आबादी वाले शहर शंघाई में दूसरे चरण का लॉकडाउन लगाया गया ह। जो सोमवार से शुरू हुआ। फ्रांस के बीते 24 घंटों में करोना वायरस से संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। यहां 1 फरवरी से के बाद से करना वाइरस से संक्रमित लोगो की संख्या में काफी वृद्धि हुई है जो 467 से बढ़कर 21,073 हो गई
है।
जब की फ़्रांस में भी सोमवार को 3710 नए मामले सामने आए है। इससे 1 दिन पहले 59555 की संख्या दर्ज की गई थी इस दौरान मरने वालों की संख्या 82 से बढ़कर 95 हो गई है पिछले शुक्रवार को इस देश में 70616 केस मिले थे। और गुरुवार को 2181 हजार 811 की संख्या दर्ज की गई थी ।
शंघाई में मंगलवार को पहले चरण के लॉकडाउन को और सख्त करते हुए दूसरे चरण का लॉकडाउन लागू कर दिया गया ह। शंघाई में रोजाना सामने आ रहे मामलों की संख्या 4400 से भी ज्यादा है। जिसको देखते हुए लोगों से अनुरोध किया गया है जब तक उनकी जांच ना हो जाए उस वक्त तक वह अपने घरों में ही रहें।
याद रहे की पिछले कुछ दिनों में भारत के अंदर कोविड-19 हमलों में तेजी से गिरावट आई है लेकिन एशिया और यूरोप के हिस्सों में कोविड-19 मामले की संख्या दोबारा से चिंता की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि इस्राईल के प्रधानमंत्री नफ्ताली भारत की यात्रा से कुछ दिन पहले ही कोविड-19 के संक्रमित पाए गए थे उनके कार्यालय ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन अच्छा महसूस कर रहे हैं और घर पर सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए अपना काम जारी रखे हुए हैं । बैनेट 2 अप्रैल को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आने वाले थे । वहीं भारत की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,259 नए मामले सामने आए हैं।