ISCPress

मालदीव में बढ़ता आतंकवाद, क़ुरान पढ़ कर मंत्री पर हमला

मालदीव में बढ़ता आतंकवाद, क़ुरान पढ़ कर मंत्री पर हमला

मालदीव में आतंकवाद और चरमवाद बढ़ता ही जा रहा है. और इस की आग में देश की आम जनता ही नहीं बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों समेत केंद्रीय मंत्री भी झुलस रहे हैं.

ताज़ा मामला मालदीव की केंद्रीय सरकार में शामिल अली सोलिह का है. उन्हें राजधानी मेल में ही एक चरमपंथी ने हमले का निशाना बनाया. रिपोर्ट के अनुसार मालदीव के मंत्री अली सोलिह पर दिनदहाड़े सरेराह एक कट्टरपंथी ने चाकू से हमला कर दिया. मंत्री ने हमले के बाद किसी तरह भागकर जान बचाई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालदीव के पर्यावरण राज्य मंत्री अली सोलिह अपनी स्कूटी पर जा रहे थे तभी एक चरमपंथी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. रिपोर्ट के नौसर जिस समय इस आतंकी ने पर्यावरण राज्य मंत्री अली सोलिह पर हमला किया वह क़ुरान की आयात पढ़कर चिल्ला रहा था.

राष्ट्रपति इब्राहिम की गठबंधन सरकार में मंत्री अली सोलिह हुलहुमले में अपनी स्कूटी पर जा रहे थे तभी हमलावर ने उन्हें रोक लिया, उसने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं और चाकू से सीधे गर्दन पर वार किया. हालाँकि अली सोलिह ने हमलावर के हमलों को नाकाम कर दिया और हमलावर को कई प्रयास में में अपने उद्देश्य में कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस झड़प में अली सोलिह के हाथ पर ज़ख्म आए. बाद में अली सोलिह अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गए और अपनी जान बचाई.

बता दें कि कट्टरवाद की मार झेल रहे मालदीव में पहले भी चरमपंथी हमले हो चुके हैं. यहाँ एक विशेष विचारधारा के कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं. इस से पहले मई 2021 में भी अपने उदारवादी विचारों के लिए पहचाने जाने वाले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी हमला हो चुका है. नशीद के घर के बाहर ही उनकी कार के पास खड़ी एक बाइक में बम लगाया गया था, नशीद इस हमले में घायल हुए थे और उन्हें एयरलिफ्ट करके जर्मनी ले जाया गया था.

Exit mobile version