Site icon ISCPress

काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर तालिबान ने तुर्की को दी धमकी

काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर तालिबान ने तुर्की को दी धमकी

अफगानिस्तान में तालिबान का क़ब्ज़ा बढ़ता जा रहा है तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के गजनी और कंधार इलाक़ों को अपने क़ब्ज़े ले रखा है जिसको लेकर तालिबान का अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों से भीषण संघर्ष चल रहा है। तालिबान की हर मुमकिन कोशिश है किअफगान सुरक्षा बलों को कमजोर बनाया जाए इसलिए तालिबान ने तुर्की को भी धमकी दी है कि अगर उसने काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा अपने हाथ में ली तो उसको उसका भरी नुक़सान उठाना पड़ेगा क्योंकि तुर्की अमेरिका और नाटो सेना की वापसी के बाद काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा अपने हाथ लेना चाह रहा है ।

बता से तुर्की अमेरिका के बात कर रहा है की वो अमेरिकी सेना की वापसी के बाद काबुल हवाई अड्डे की सिक्योरिटी अपने हाथ में ले लेगा इसलिए तालिबान में तुर्की को अभी से धमकाना शुरू कर दिया है। क्योंकि तालिबान ये चाहता है कि काबुल में वह बिना किसी विदेशी सेना के हस्तक्षेप के सीधे अफगान सुरक्षा बलों से मोर्चा ले।

कंधार के ताजा हालात के बारे में प्रांतीय परिषद के सदस्य अताउल्लाह अत्ता ने बताया है कि तालिबान और अफ़ग़ान सेना के बीच कंधार में कब्जे को लेकर भीषण संघर्ष चल रहा है। उनका कहना है कि यहां पर तालिबान ने जेल में घुसने की कोशिश की अफ़ग़ान सेना ने उन्हें उसे वहां से खदेड़ दिया।

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान और अफ़ग़ान सेना के बीच हिंसा से डरे सैकड़ों अफगानिस्तानी परिवार कंधार से भाग गए हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान आठ नागरिकों की मौत हो गई, तीस से ज्यादा घायल हो गए हैं।

ग़ौर तलब है कि गजनी के चारों तरफ तालिबानी फैले हुए हैं। उन्होंने रात भर गजनी पर हमले किए। यहां भी मारकाट चल रही है।

एपी के मुताबिक़ पिछले 15 दिनों में तालिबान ने पांच हजार से ज्यादा परिवारों को काबुल से खदेड़ कर उनके घरों पर कब्जा कर लिया है। साथ ही वहां पर स्कूलों में भी आग लगा रहा है। हजारों परिवार अपने घरों से भागकर 44 डिग्री सेल्सियस तापमान में खुली जगहों में रहने को मजबूर हैं।

 

Exit mobile version