ISCPress

तालिबान का ऐलान, अफगान महिलाओं की समस्याओं का होगा समाधान

तालिबान का ऐलान, अफगान महिलाओं की समस्याओं का होगा समाधान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तालिबान के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि महिलाओं के मुद्दों को अफगान समाज द्वारा स्वीकार किए गए इस्लामी मूल्यों और रीति-रिवाजों के आधार पर हल किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तालिबान के विदेश मंत्रालय ने अफगान महिलाओं की समस्याओं के समाधान की आवश्यकता पर ज़ोर देते एलान किया है कि अफ़ग़ान महिलाओं की मुश्किलों का हाल निकाला जाएगा।

तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल क़हार बल्खी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज एक ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान में हुए लंबे युद्धों के कारण अफगान महिलाए काफी हताहत हुई हैं। अब महिलाओं की समस्याएं को इस्लामी मूल्यों के आधार पर हल हो जाएगी।

वहीं दूसरी ओर अफगान सुप्रीम नेशनल रिकॉन्सिलिएशन काउंसिल के पूर्व प्रमुख , “अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह ने भी महिला दिवस के अवसर पर अफगानिस्तान में महिलाओं के हक़ में आवाज़ उठाई और उनके वैध अधिकारों का समर्थन किया। उन्होंने एक संदेश में लिखा कि महिलाओं ने पिछले कुछ वर्षों में बहुत ज्यादा बलिदान दिए हैं और वे अफगानिस्तान की इस्लामी और राष्ट्रीय पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

महिला मान सम्मान और अधिकार की बात पिछले हफ्ते देखने को मिली जब पिछ्ले हफ्ते अफगान विश्वविद्यालयों ने पुरुष और महिला छात्रों के छह महीने के अंतराल के बाद खोला और अपना काम फिर से शुरू कर किया। हालांकि, अफगानिस्तान में काफी कुछ बदलाव के बाद भी बहुत सी महिलाएं काम पर नहीं लौट पाई हैं, और शिक्षा और अन्य सामाजिक मुद्दों के मामले में विभिन्न कारणों से उन पर अभी भी कुछ प्रतिबंध हैं, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

Exit mobile version